कॉमेडियन कपिल शर्मा ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए फिर से टीवी पर लौट आए हैं। इस बार उनका शो लंबे समय तक नहीं चलेगा, बल्कि इसे सीजन्‍स के हिसाब से शूट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले हिस्‍से में 13 सप्‍ताह के लिए एपिसोड शूट किए जाएंगे। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा ने बताया कि पहले सीजन के लिए वे 26 एपिसोड शूट करेंगे। बता दें कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का प्रसारण बिना रुके लगातार किया गया था।

Read AlsoComedy Nights Live की TWITTER पर फजीहत, कपिल शर्मा को वापस लाने के लिए ऑनलाइन पिटीशन

कपिल ने बताया कि कॉमेडी नाइट्स को भी सीरीज के रूप में प्रसारित करने का प्‍लान था। लेकिन इसे बहुत पसंद किया गया तो शो जारी रहा। लेकिन इस नए शो में 13 सप्‍ताह के लिए 26 एपिसोड ही होंगे। हालांकि उन्‍होंने बताया कि 13 सप्‍ताह के बाद छोटा सा विराम होगा और फिर नया सीजन शुरू होगा। फिर आगे भी ऐसा ही होगा। बता दें कि कपिल के नए शो के पहले दो एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। पहले एपिसोड में शाहरुख खान आए थे।

Read Alsoकपिल शर्मा ने जब पूछे सवाल तो शाहरुख ने जवाब देकर कर दी बोलती बंद

Kapil Sharma, shahrukh khan, The Kapil Sharma Show, shahrukh in kapil sharma show, kapil comedy, kapil new show, shahrukh comedy, kapil shahrukh, kapil sharma news, kapil sharma show news, Comedy Nights
कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत शनिवार को हो गई है। शो में किंग खान शाहरुख खान अपनी मूवी का प्रमोशन करने आए थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने शाहरुख से कई अटपटे सवाल पूछे। (Photo Source:Twitter)