The Great Indian Kapil Sharma Show: कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके इस शो का तीसरा सीजन चल रहा है, जिसमें अभी तक कई बॉलीवुड सितारे बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं, लेकिन अब उनका यह शो एक कानूनी पचड़े में फंस गया है। जानी-मानी सेलेब्स की वकील सना रईस ने प्रोड्यूसर फिरोज ए नाडियाडवाला की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि इस शो में उनकी फिल्म के एक पॉपुलर किरदार को दिखाया गया।

इस किरदार को दिखाने के लिए मेकर्स ने कोई अनुमति नहीं ली और ऐसे में यह कानून का उल्लंघन है। सिर्फ इतना ही नहीं, कमिर्शियल रूप में की गई चोरी है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये किरदार किसका था और इसे किसने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में निभाया है।

यह भी पढ़ें: ‘कोई ऐसा जो नखरे…’ श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग रिश्ते पर लगाई मुहर? इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

कीकू शारदा ने निभाया ‘बाबूराव’ का किरदार

दरअसल, ये पूरा मामला ‘हेरा फेरी’ फिल्म के फेमस किरदार बाबूराव से जुड़ा हुआ है, जिसे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कीकू शारदा ने निभाया था। शो का हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें वह ‘बाबूराव’ के किरदार में नजर आए। ऐसे में सना राईस ने अपने नोटिस में लिखा, “बौद्धिक संपदा कोई मामूली चीज नहीं है। ये क्रिएटिविटी की जान होती है। मेरे मुवक्किल की फिल्म के आइकॉनिक किरदार को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया गया।”

लास्ट एपिसोड में मेहमान बनेंगे अक्षय

कपिल शर्मा के शो में अभी तक कई गेस्ट नजर आ चुके हैं और अब इसके लास्ट एपिसोड में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। इसका खुलासा खुद कपिल ने अपने हालिया एपिसोड में किया, जिसमें वह अक्षय से कहते हैं कि आप वैसे हर जगह टाइम पर आते हो, लेकिन हमारे शो के लास्ट एपिसोड में लेट क्यों। इसी एपिसोड में कीकू ‘बाबूराव’ बनकर नजर आने वाले हैं।

वहीं, सना राईस की बात करें, तो इससे पहले वह ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली का केस लड़ते हुए दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने अपनी सौतली बेटी ईशा पर कई आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: ‘बिग बॉस’ के नए कैप्टन बने अभिषेक बजाज, गौरव-बसीर के बीच काम को लेकर हुई बहस