कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। इसके बाद कपिल ने अपने कॉमेडी शो ‘The Kapil Sharma Show’ की शूटिंग को थोड़े समय के लिए टाल दिया था और अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया था। इसी के चलते फिलहाल कपिल शर्मा शो की शूटिंग बंद हो गई थी। कपिल शर्मा को लेकर कई बार सवाल किए जाते हैं- क्या वो सच में स्क्रिप्ट फॉलो करते हैं? या अपनी मन-मुताबिक ही शो की रूपरेखा तैयार करते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ‘ScoopWhoop’ के साथ एक इंटरव्यू में ऐसे ही सवालों के जवाब दिए हैं। शो के होस्ट पूछते हैं- कपिल शर्मा के शो में जाकर कैसा लगता है। क्या ये स्क्रिप्टेड होता है? क्या अक्षय कुमार का शूट सुबह चार बजे शुरू करना होता है? इस पर तापसी थोड़ा मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, ‘कपिल शर्मा का शो कुछ हद तक स्क्रिप्टेड होता है। जैसे किन मुद्दों पर बात होगी। कुछ चीजें मौके पर भी होती हैं जो कपिल का बोलने का मन होता है, वो बोलते हैं।’

तापसी कहती हैं, ‘जो भी चीजें गेस्ट के साथ होती हैं या गेस्ट के ऊपर जो जोक्स मारे जाते हैं वो स्क्रिप्टेड होते हैं। लेकिन गेस्ट की प्रतिक्रिया ज्यादातर स्क्रिप्टेड नहीं होती है। क्योंकि हम लोगों को नहीं बताया जाता है कि तुम लोगों को ये बोलना है। बदले में अगर कुछ बोलने का मन करता है तो हम बोल देते हैं।’ अक्षय कुमार कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह अपने शो की शूटिंग सुबह करीब 4-5 बजे रखते हैं।

अक्षय कुमार कितने बजे उठते हैं? तापसी पन्नू और अक्षय कुमार ने फिल्म ‘Mission Mangal’ में साथ काम किया था। तापसी कहती हैं, ‘वो खुद ही सुबह 4 बजे उठते हैं। क्योंकि मुझे याद है कि मिशन मंगल की जब स्क्रिप्ट रीडिंग हुई थी तो सुबह 7 बजे स्क्रिप्ट रीडिंग थी। पांच लड़कियां, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ अक्षय सर के ऑफिस पर सुबह-सुबह स्क्रिप्ट रीडिंग चल रही थी। उनको तो वैसे आ जाना होता है। अब हम लड़कियों को तैयार होना होता है तो प्रमोशन के लिए सुबह पांच बजे उठना पड़ता है।’

तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप के बारे में कहा, ‘वह बेहद खुश-मिजाज़ इंसान हैं। वह अपनी फिल्म पहले ही दोस्तों को दिखा देते हैं। वह जबरदस्ती अपने दोस्तों को दिखाते हैं और मुझे भी दिखाने की जिद्द करते हैं। वह सबको अपनी फिल्में एडिट रूम में दिखाना चाहता है क्योंकि उन्हें अपना काम दिखाना बहुत पसंद है।’