कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपनी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों कपिल ने अपने अगले शो की घोषणा कर दी थी, जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि वे अब टीवी पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर मनोरंजन करेंगे। इसी बीच कॉमेडियन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। यह खबर किसी शो या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि उनके साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर है।

कॉमेडियन ने हाल ही में ईडी को बताया है कि कई मशहूर हस्तियों को धोखा देने के आरोपी कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने उनके साथ भी धोखा किया है। कपिल का आरोप है कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया को अपने लिए कस्टमाइज्ड वैनिटी वैन का ऑर्डर दिया था। लेकिन दिलीप छाबड़िया ने उन्हें वैनिटी वैन डिलीवर नहीं की। कपिल ने यह भी आरोप लगाया है कि उनसे अवैध तरीकों से पैसे ऐंठने का प्रयास किया गया है। 

कपिल शर्मा  ने दिलीप छाबड़िया पर लगाए गंभीर आरोप

कपिल शर्मा ने ईडी को बताया है कि कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने उन्हें उनकी कस्टमाइज्ड गाड़ी की डिलीवरी नहीं की थी और कपिल पर ही दोष मढ़ने की कोशिश की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में छाबड़िया के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र के हिस्से के रूप में शर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि मोहम्मद हामिद का बयान दर्ज किया है। मामले में दिलीप छाबड़िया और छह अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। ये मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज तीन एफआईआर पर आधारित है, जिसमें कपिल शर्मा का दायर किया धोखाधड़ी का मामला भी शामिल है।

कपिल ने साल 2016 में दिया था ऑर्डर

ईडी के सामने पेश किए गए बयान में कपिल शर्मा के प्रतिनिधि ने कहा है कि साल 2016 में कपिल शर्मा ने एक वैनिटी वैन के लिए छाबड़िया से कॉन्टेक्ट किया था। साल 2017 में मार्च में K9 प्रोडक्शंस और दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड (डीसीडीपीएल) के बीच 4.5 करोड़ रुपये में एक वैनिटी वैन की डिलीवरी के लिए डील फिक्स हुई थी। डील की शर्तों के मुताबिक, कपिल के प्रोडक्शन हाउस द्वारा 5.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, लेकिन डीसीडीपीएल ने न तो कपिल को वैनिटी वैन दी और न ही कोई पैसे लौटाए।

कपिल ने साल 2016 में दिया था ऑर्डर

ईडी के सामने पेश किए गए बयान में कपिल शर्मा के प्रतिनिधि ने कहा है कि साल 2016 में कपिल शर्मा ने एक वैनिटी वैन के लिए छाबड़िया से कॉन्टेक्ट किया था। साल 2017 में मार्च में K9 प्रोडक्शंस और दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड (डीसीडीपीएल) के बीच 4.5 करोड़ रुपये में एक वैनिटी वैन की डिलीवरी के लिए डील फिक्स हुई थी। डील की शर्तों के मुताबिक, कपिल के प्रोडक्शन हाउस द्वारा 5.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, लेकिन डीसीडीपीएल ने न तो कपिल को वैनिटी वैन दी और न ही कोई पैसे लौटाए।

कौन हैं दिलीप छाबड़िया

बता दें कि दिलीप छापड़िया मॉडिफाइड वीकल्स यानी कस्टमाइज्ड वीकल्स के लिए मशहूर हैं। उनकी कंपनी का नाम ‘डीसी’ है। देश की पहली स्पोर्ट्स कार लॉन्च की थी। दिलीप कई बड़े सेलेब्स की कार कस्टमाइज कर चुके हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं यह जब किसी सिलेब्रिटीज ने दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इससे पहले भी कई सेलेब्स दिलीप पर धोखाधड़ी का आरोप लगा चुके हैं।