कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। वह जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो ‘कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट’ में नजर आने वाले हैं। उनके इस शो से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्से भी साझा करते हुए नजर आए। कपिल ने इस शो में अपनी और गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी भी साझा की। कॉमेडी किंग ने बताया कि गिन्नी चतरथ उन्हें दिल दे बैठी थीं, लेकिन वह अक्सर उनसे दूर भागते थे।

कपिल शर्मा ने अपनी और गिन्नी चतरथ की स्टोरी साझा करते हुए बताया, “गिन्नी जलंधर के गर्ल्स कॉलेज में थी और मुझसे 3-4 साल छोटी थी। मैं अपना पीजी डिप्लोमा कमर्शियल आर्ट्स में कर रहा था। मुझे उस दौरान जेब खर्च की भी जरूरत पड़ती थी। इसके अलावा मैं अक्सर थिएटर में भी भाग लेता रहता था, जिससे मुझे दूसरे कॉलेज जाने का मौका मिलता था।”

कपिल शर्मा ने अपने शो में आगे बताया, “गिन्नी मेरी छात्र थीं और बहुत ही होनहार भी थी। वह स्किट्स जैसी चीजों में बहुत शानदार थी, ऐसे में मैंने उसे अपना असिस्टेंट बना लिया था। वह एक अच्छे परिवार से आती थी। मुझे याद है कि वह कॉलेज एक महंगी कार में आती थी और मैं वहां स्कूटर से जाया करता था।”

कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया भी था कि गिन्नी मुझे पसंद करती है, लेकिन मैंने इस बात को सीरियसली नहीं लिया था। मैं हमेशा यही सोचता था कि हमारे बीच कभी भी कुछ भी होना संभव नहीं है। लेकिन भगवान बहुत दयालू हैं और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी शादी गिन्नी से हुई।”

बता दें कि कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ के प्यार को यह कहते हुए ठुकरा दिया था, “तुम जिस कार में आती हो, उसकी कीमत मेरे परिवार की आय से भी ज्यादा है।” इतना ही नहीं, कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से सवाल किया था कि उन्होंने स्कूटर वाले से क्या सोचकर शादी की थी, इसपर उन्होंने जवाब दिया था, “पैसे वालों से तो हर कोई शादी करता है, मैंने सोचा किसी का भला कर दूं।”