सोनी टीवी पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के नए शो के दौरान बीते सप्‍ताह ऐश्वर्या राय अपनी अपकमिंग मूवी ‘सरबजीत’ के प्रमोशन के लिए आईं। शो में कपिल ने सलमान को लेकर भी ऐश की खिंचाई की।

शो के दौरान शरबजीत और कॉमेडी कलाकारों की तस्वीर

शो में सुनील ग्रोवर ने सलमान खान बनकर ऐश्वर्या के संग ‘हम दिल दे चुके सनम’ का मैजिक री-क्रिएट किया। मूवी का यह फनी वर्जन देख सेट पर मौजूद ऑडियंस ने खूब ठहाके लगाए।

सुनील ग्रोवर संग ऐश

Also Read: शेखर सुमन को नहीं पसंद आया कपिल का नया शो

हालांकि बाद में कपिल को पति अभिषेक ने ईट का जवाब पत्थर से दिया। यानी उन्होंने भी कपिल की खूब टांग खिचाई की। शो की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ कपिल के खूब मजे लिए।

Also Read: Bollywood के अलावा तेलुगु फिल्मों में फिर से कमबैक करने जा रहीं सनी लियोनी

हालांकि जब अभिषेक से पूछा गया कि उन्होंने किस तरह कपिल से बदला लिया तो उन्होंने ‘प्रमोशनल’ अंदाज में एपिसोड देखने के लिए कह दिया।

आपको बता दें कि शो के अगले एपिसोड में अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल-3’ के प्रमोशन के लिए आएंगे।

Also Read: 3 करोड़ में बिका माधुरी का लहंगा, 2.5 लाख में प्रियंका की हील और 1.42 लाख में नीलाम हुआ सलमान का टॉवेल?