अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने लोकप्रिय चैट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं। इस शो का प्रीमियर 10 सितंबर को होगा। इस बार शो में कई नए चेहरे दिखाई देंगे और नए ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा।
शो का एक नया प्रोमो सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस एक्साइटमेंट डबल कर दिया है। प्रोमो में पुराने कलाकारों के साथ कुछ नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं।
क्या है नए प्रोमो में?
प्रोमो में कपिल शर्मा का नया परिवार दिखाई दे रहा है। कपिल शर्मा और शो में उनकी वाइफ भूरी के रोल में सुमोना चक्रवर्ती नजर आ रही हैं। वहीं कपिल शर्मा के सास और ससुर अपनी कॉमेडी से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते दिख रहे हैं। प्रोमो में कपिल शर्मा की पत्नी का रोल अदा कर रही सुमोना चक्रवर्ती कपिल से कहती हैं कि ‘शर्मा जी हमारी शादी हुई थी दो साल पहले। इस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि लॉकडाउन में जो भी हुआ रद्द, मैं नहीं मानता..’।
कपिल ने अपनी पत्नी को पहचानने से किया मना
इसके बाद कपिल के ससुर उनसे कहते हैं कि एक मिनट में याद दिलाता हूं। कॉमेडियन के ससुर कपिल को हाथ दिखा कर पहुंचते हैं ये कितने हैं? कपिल कहते हैं पांच। फिर इशारा करते हुए कहते हैं कि वो कौन है? इस पर कपिल कहते हैं उसको मैं नहीं जानता। कोई और पीस हो तो बताओ।
सुमोना चक्रवर्ती ने लगाया मनोरंजन का तड़का
प्रोमो में आगे कपिल की सास दिखाई देती हैं, जो उनसे कहती हैं कि याद करो 11 सालियों ने तुम्हारी आरती की थी। इस पर कपिल ने कहा सब नकली थीं। प्रोमो में सुमोना दोबारा कपिल से कहती हैं कि आपने मेरी मांग में सिंदूर भरा था। कपिल कहते हैं वो सब मैं नहीं जानता। इस फनी वीडियो को देख एक बात तो साफ हो गई है कि आने वाले दिनों में मनोरंजन का भरपूर तड़का लगने वाला है।
कपिल के शो में नए चेहरों की एंट्री
बता दें कि कृष्णा अभिषेक, सुरेश लेहरी और भारती सिंह की जगह शो में नए आर्टिस्ट लाए गए हैं। इनमें गौरव दुबे, सिद्धार्थ सागर और श्रीकांत मस्की समेत कई और नाम शामिल हैं। एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े, कपिल शर्मा की नई पड़ोसन बनी हैं। कीकू शारदा और अर्चना पूरण सिंह ‘द कपिल शर्मा शो’ का पहले भी हिस्सा थे।