दो महीने के लंबे अंतराल के बाद कपिल शर्मा ने ट्विटर पर वापसी की है। उन्होंने अपने पहले ही ट्वीट में अनाउंस किया कि वो अपने फैंस और फॉलोअर्स से रात 11 बजे चैट करेंगे। इस चैट के दौरान फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे। कपिल के फैंस और फॉलोअर्स ने उनसे कपिल की सेहत और उनके टीवी पर वापसी से जुड़े कई सवाल किए। कई लोगों ने ये भी पूछा कि क्या कपिल अब भी फिट हैं या मोटे हो गए हैं। इसके जवाब में कपिल ने कहा कि मोटा हो गया हूं लेकिन वादा करता हूं कि वज़न जल्दी ही घटा लूंगा। वहीं एक शख्स ने पूछा – पापा पूछ रहे हैं कि डीपी कब चेंज करोगे? कपिल ने जवाब दिया कि जब तक वापस शेप में नहीं आ जाता।
Just wanna ask r u still with gym n exercises or else mota ho gaye ho?? Love #AskKapil
— Ramanna (@Prathamesh_1299) June 7, 2018
Mota.. but will reduce
— KAPIL (@KapilSharmaK9) June 7, 2018
@KapilSharmaK9 papa pooch rhe h DP kab change karoge? #AskKapil
— Gαяιмα (@KAPricorn_Gari) June 7, 2018
Jab tak wapis same shape me nahin aata
— KAPIL (@KapilSharmaK9) June 7, 2018
इस पूरी चैट के खत्म होने के बाद कपिल ने अपने फॉलोअर्स से वादा किया कि वो जल्दी ही अपने फिट अवतार में लौटेंगे। उन्होंने लिखा कि वो अपना लाइफस्टायल बदलने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कपिल शर्मा ने अपने एक्स मैनेजर नीती, प्रीति और पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ मुंबई के ओसिवारा पुलिसस्टेशन में केस दर्ज कराई थी। कपिल ने इन लोगों पर 25 लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया था।। कपिल का आरोप था कि विकी उन्हें मीडिया में बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इन सबके बीच विकी ने अपने और कपिल के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो रिलीज किया था, जिसमें कपिल उन्हें भद्दी गालियां दे रहे थे। इस घटना के बाद से ही कपिल सोशल मीडिया पर बेहद कम एक्टिव हो गए थे।

माना ये भी जा रहा था कि कपिल इस विवाद को खत्म कर एक नई शुरूआत कर रहे हैं लेकिन उनके ट्वीटर पर कमबैक की वजह कुछ और ही थी। कपिल ने यह कमबैक अपने लिए नहीं बल्कि अपने दोस्तों डॉक्टर ज्युस और ज़ोरा रंधावा के नए गाने को प्रमोट करने के लिए किया था, हालांकि इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने फैन्स से अपनी सेहत के बारे में भी बात की। उनकी बातों से उनके छोटे पर्दे पर जल्द लौटने की भी उम्मीद जगी है। उन्होंने बातचीत में कहा कि वह जल्द ही छोटे पर्दे पर लौटेंगे, लेकिन फिलहाल वह ट्रैवल कर रहे हैं।