‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर शुरू हो चुका है। इस शो में कपिल शर्मा ने अपनी टीम के साथ वापसी की है। शो का प्रीमियर सलमान खान के साथ हुआ और इस बार शो नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की वजह से भी चर्चा में है।

मगर एक और बात है जिसकी खूब चर्चा हो रही है, वो है कपिल शर्मा की फीस। सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक 13 एपिसोड वाले इस सीजन के लिए कपिल ने 65 करोड़ रुपये लिए हैं। कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स के पहले दो सीजन के लिए भी इतनी ही राशि ली थी और 3 सीजन का उन्होंने 195 करोड़ रुपये लिए हैं। इसका मतलब कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

शो में सिद्धू को भी मोटी रकम देकर बुलाया गया है, कपिल शर्मा ने पहले एपिसोड में सिद्धू की फीस पर चुटकी भी ली थी। शो के अगले एपिसोड में ‘मेट्रो इन दिनों’ की कास्ट नजर आएगी। वहीं आने वाले एक और एपिसोड में क्रिकेटर अभिषेक सिंह, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और गौतम गंभीर नजर आएंगे।

Bigg Boss 19: खत्म हुआ इंतजार! इस महीने ऑन एयर होगा ‘बिग बॉस 19’, जानें शो की थीम से लेकर कंटेस्टेंट लिस्ट तक सबकुछ

चलिए आपको बताते हैं कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले कलाकारों की नेट वर्थ कितनी है।

  1. कपिल शर्मा 300 करोड़ रुपये
  2. अर्चना पूरन सिंह 235 करोड़ रुपये
  3. नवजोत सिंह सिद्धू 44 करोड़ रुपये
  4. कृष्णा अभिषेक 20 करोड़ रुपये
  5. कीकू शारदा 40 करोड़ रुपये
  6. सुनील ग्रोवर 20-24 करोड़ रुपये
  7. राजीव ठाकुर 12 करोड़ रुपये