‘द कपिल शर्मा शो’ एक ऐसा शो है जो दुनियाभर में लोकप्रिय है। यहां आने वाले मेहमानों के साथ शो के होस्ट कपिल हंसी मजाक करते नजर आते हैं। आने वाले एपिसोड में ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जजेज बतौर मेहमान शो में आने वाले हैं। सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो भी शेयर किया है। जिसमें कपिल शर्मा इन बड़े उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
क्योंकि ‘शार्क टैंक इंडिया’ शो में जजेज को शार्क नाम से बुलाया जाता है। इसपर चुटकी लेते हुए कपिल अर्चना पूरन सिंह को शार्क बताएंगे। शो का कोई भी एपिसोड हो, कपिल अर्चना को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। कपिल आए हुए मेहमानों को बताएंगे की अर्चना भी एक शार्क हैं। वह सिद्धू नाम की पूरी मछली खा गईं। जिसपर अर्चना और वहां बैठे सभी लोग हंसने लगेंगे।
कपिल के शो पर सभी की टांग खिंचाई की जाती है, लेकिन कोई भी बुरा नहीं मानता। शो का कॉन्सेप्ट ही कुछ ऐसा है कि गेस्ट इसे पूरा एन्जॉय करते हैं। आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। शो की शुरुआत में कपिल सभी आए हुए मेहमानों और उनकी संपत्ति के बारे में बताते हुए नजर आएंगे। जिसपर आए मेहमानों में से एक कहता नजर आएगा कि लेंसकार्ट के मालिक पीयूष बंसल की संपत्ति कम बताई गई है। तभी कपिल कहेंगे, ‘अगर ये आपको कम लग रही है तो हम लंगोट पहन कर हिमाचल चले जाएं’।
इसके बाद वह सुगर कॉस्मेटिक की फाउंडर विनीता सिंह को लेकर बात करते हुए उन्हें छेड़ते नजर आएंगे। कपिल उनसे कहेंगे कि आपके पति भी सुगर के को-फाउंडर हैं। वह जब रात को घर आते हैं और अगर उनकी कमीज पर लिप्सटिक का निशान होता है, तो क्या आप उनपर शक करती हैं? या आप सोचती हैं कि प्रोडक्ट की टेस्टिंग के दौरान निशान लग गया होगा। जिसपर विनीता कहती हैं, ” मुझे इस बात पर गुस्सा आएगा कि जिससे भी वो मिलकर आ रहे हैं वो कोई और ब्रांड क्यों इस्तेमाल करती है। क्योंकि सुगर की लिप्सटिक ट्रांस्फर प्रूफ है”। जिसपर कपिल कहेंगे, “अच्छा मतलब आपको ब्रांड पर गुस्सा आएगा।”
बता दें कि ‘शार्क टैंक इंडिया’अमेरिकी रियलिटी शो से प्रेरित होकर भारत में लाया गया है। जो बड़े उद्योगियों पर आधारित है। इस शो में सात ऐसे उद्योगी हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर दुनियाभर में अपना नाम कमाया है। इस शो में आने वाले कन्टेस्टेंट जजेज के सामने अपने बिजनेस आइडियाज रखते हैं, अगर जजेज को आइडिया पसंद आता है तो वे लोग उसमें इंवेस्टमेंट करते हैं.