Anupam Kher on TKSS: टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में ‘शिव शास्त्री बालबोआ’ की टीम नजर आने वाली है। सोनी टीवी ने हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें कपिश शर्मा (Kapil Sharma) ने फिल्म ‘पठान’ (Pathan) को लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) से मजेदार सवाल किया है, जिसने सबको सोच में डाल दिया।

दरअसल पठान के पोस्ट-क्रेडिट सीन में, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) इस बात पर चर्चा करते नजर आते हैं कि युवा पीढ़ी के बीच उनकी जिम्मेदारी कौन उठाएगा। शो के प्रोमो में कपिल ने इसी को लेकर अनुपम खेर के मजे लिए।

कपिल ने कहा अनुपम Uunchai में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में ट्रेकिंग कर रहे थे और अपनी आने वाली फिल्म के पोस्टर में वह बॉक्सिंग पोशाक में पोज दे रहे हैं। इसके बाद कपिल अनुपम से पूछते हैं कि क्या पठान में उन्हीं के बारे में बात की जा रही थी।

कपिल शर्मा ने कहा,”ऊंचाई में अनुपम सर पहाड़ चढ़ रहे थे, इसमें बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर बॉडी दिखा रहे हैं। आपको पता है ‘पठान’ फिल्म के क्लाइमैंक्स में शाहरुख खान और सलमान खान बात कर रहे हैं कि हमारे एक्शन को रिप्लेस अगर करेगा तो कौन करेगा? वो कहीं आप ही की बात तो नहीं कर रहे?” इसपर अनुपम खेर कहते हैं,”अब मैं अपने आप क्या बोलूं भैया?

‘पठान’ में सलमान खान का कैमियो है, जिसमें वह ‘टाइगर’ फिल्म वाले लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म के अंत में शाहरुख और सलमान खान को एक ट्रेन के ऊपर बैठे और चर्चा करते दिखा है कि उनकी जगह कौन लेगा। ‘पठान’ फिल्म बीते कुछ सालों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यशराज फिल्म्स के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म ने 13 दिनों में 849 करोड़ रुपये की कमाई की है।

वहीं बात अगर अनुपम खेर की करें तो वह नीना गुप्ता (Neena Gupta) के साथ फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी।