Karan Johar and Kajol: कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में हर वीक कोई न कोई सेलेब शिरकत करता है। ऐसे में शनिवार को एपिसोड में अभिनेत्री काजोल और डायरेक्टर करण जौहर बतौर गेस्ट पहुंचे। करण और काजोल ने साथ में जितनी भी फिल्में की हैं वो हिट साबित हुई हैं। प्रोफेशनल रिलेशन के अलावा दोनों एक-दूसरे के खास दोस्त भी हैं। वहीं कपिल शर्मा के सवाल के जवाब में करण जौहर ने अंडरवियर को लेकर एक खुलासा किया। करण की बात को सुनकर काजोल शॉक्ड हो जाती हैं।
कपिल शर्मा ने करण ने कई दिलचस्प सवाल पूछे, जिनके बारे में शायद ही पहले किसी को जानकारी हो। कपिल ने करण से पूछा कि सुना है आप यात्रा करते वक्त 4-5 बैग साथ ले जाते हैं। जिसमें से एक सिर्फ अंडरवियर से भरा होता है। कपिल शर्मा की बात सुनकर काजोल चौंक पड़ी और उन्होंने पूछा कि क्या सच है। कपिल का सवाल सुनकर पहले तो करण ने शर्मांने वाले एक्सप्रेशन्स दिए। करण ने कहा, ”हां मैं बैग लेकर जाता हूं। इसके पीछे कारण है कि मुझे कलरफुल अंडरवियर बहुत पसंद है। पहले जब आउटडोर शूट करते थे लॉन्ड्री का सिस्टम नहीं था। इसलिए जितने दिन उतने अंडरवियर लेकर जाता था। इस्तेमाल किया और फेंक दिया।” करण की यह बात सुनकर काजोल ने अपनी आंखें बंद कर लीं।
वहीं कपिल शर्मा से करण जौहर ने उनकी पसंद के बारे में सवाल पूछा। कपिल ने भी बचते हुए जवाब दिया, ”सर जैसे-जैसे वक्त बदल जाता है, अंदर-बाहर सब बदल जाता है। आप तो समझ ही गए होंगे।” वहीं कपिल ने काजोल से सवाल पूछा कि उनका नाम इतना यूनीक कैसे है। जवाब में काजोल ने कहा, ”मेरा काजल है लेकिन बंगाली में काजोल बोलते हैं।”