बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का शो केबीसी 10 जल्द ही फिनाले एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। अमिताभ बच्चन के शो के आने वाले एक एपिसोड का कपिल शर्मा भी हिस्सा बनेंगे। इस दौरान बिग बी और कपिल शर्मा ने कई मजेदार बातें भी की। चैनल ने शो का प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया है। वीडियो में कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन से पत्नी को खुश करने के टिप्स पूछते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका बिग बी ने बेहद मजेदार जवाब दिया।

कपिल शर्मा से अमिताभ बच्चन कहते हैं कि हमने सुना आप ब्याह करने जा रहे हैं। सवाल का जवाब देते हुए कपिल कहते हैं, ”आपकी थोड़ी राय चाहिए थी। अपनी बीवी को खुश रखना हो तो कोई गुरुमंत्र बताइए।” कपिल की बात का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, ”पत्नी कुछ भी बोले, उसके बोलने से पहले ही आप सॉरी बोल दीजिए। सारे दुख-दर्द मिट जाएंगे।” कपिल बिग बी की बात सुनकर कहते हैं, ”मर्द को दर्द नहीं होता, शहशांह, रिश्ते में तो हम आपके बाप लगते हैं। जब बाप की यह हाल है तो बच्चों का तो होगा ही।” कपिल की बात सुनकर अमिताभ बच्चन समेत वहां मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक बार से फैन्स को सरप्राइज देने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए नया शो लेकर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का पहला एपिसोड 23 दिसंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। इस शो के पहले मेहमान बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान होंगे। बता दें कि कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के संग सात फेरे लेने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कपिल 12 दिसंबर को गिन्नी के संग सात फेरे लेंगे।

मैचिंंग कलर की ड्रेस में रिसेप्‍शन के लिए बेंगलुरु पहुंचे रणवीर सिंंह और दीपिका पादुकोण

https://www.jansatta.com/entertainment/