The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ में रविवार (20 जनवरी) के एपिसोड में होस्‍ट कपिल शर्मा से बड़ी चुक हो गई। इस चूक पर किसी का ध्‍यान भी नहीं गया। इस एपिसोड में नवाजुद्दीन सिद्दकी और अमृता राव बतौर मेहमान आए थे। ये दोनों बाला साहब ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ का प्रचार करने आए थे। फिल्म में नवाज ने ठाकरे का रोल अदा किया है और अमृता ने उनकी पत्नी का रोल अदा किया है।

शो में कपिल शर्मा नवाजुद्दीन की तारीफ कर रहे थे। इसी कड़ी में वह उन फिल्‍मों के नाम गिना रहे थे, जो महान शख्‍सियतों पर बनी हैं और पर्दे पर उन शख्‍सियत के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखे हैं। इस सिलसिले में कपिल ने दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित फिल्‍म ‘माउंटेन मैन’ का भी नाम लिया। नवाज ने इस फिल्‍म में दशरथ मांझी का रोल किया है। यह बताते हुए शर्मा एक बड़ी चूक कर गए। उन्‍होंने दशरथ मांझी की जगह जीतन राम मांझी का नाम ले लिया।

कौन थे दशरथ मांझी: दशरथ मांझी बिहार के गया इलाके के गहलौर गांव केएक मजदूर थे। उन्‍होंने पत्‍नी की मुसीबतों का ख्‍याल करके अकेले पहाड़ काट कर रास्‍ता बना दिया था। इसीलिए उन्‍हें ‘माउंटेन मैन’ के रूप में जाना जाता है। दशरथ ने उस वक्त पहाड़ काट कर सड़क बनाने का संकल्प लिया था जब पहाड़ के दूसरे छोर पर लकड़ी काट रहे अपने पति के लिए खाना ले जाते हुए उनकी पत्नी फगुनी पहाड़ के दर्रे में गिर गयी और उनका निधन हो गया था। दशरथ की पत्नी की मौत दवाइयों के अभाव में हुई, क्योंकि बाजार दूर था और उन्हें समय पर दवा नहीं मिल सकी थी। यही बात दशरथ के मन में घर कर गई थी।

कौन हैं जीतन राम मांझी: जीतन राम मांझी बिहार के एक नेता हैं। वह कुछ समय के लिए राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भी रहे हैं। तब वह नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में हुआ करते थे। जब उन्‍हें सीएम पद से हटाया गया तो वह बागी हो गए। बाद में उन्‍होंने अपनी पार्टी (हम) भी बना ली।

नरेंद्र मोदी से मिले बॉलीवुड सेलेब्स, शामिल हुईं आलिया, भूमि, रणवीर सिंह ने PM को दी जादू की झप्पी