किसान आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर रिहाना, एडल्ट फिल्म एक्टर मिया खलीफा और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद सियासी घमासान मच गया है। एक तरफ विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया। तो दूसरी तरफ तमाम नेता और सेलिब्रिटी इसके विरोध में उतर आए। इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस मामले पर एक ट्वीट किया और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उन्हें जवाब दिया। हालांकि इस ट्वीट के बाद दोनों ट्रोल होने लगे।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘आंदोलन था मंडियों का, बन गया…’। कपिल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘घटिया लोग, ओछे लोग… दिमाग में गटर।’ स्वरा भास्कर और कपिल मिश्रा के इस ट्विटर वॉर में फिल्ममेकर अशोक पंडित भी कूद पड़े। उन्होंने स्वरा के जवाबी ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘यह तो दुनिया आपको कब से कह रही है। आप ही को यह समझने में काफ़ी देर लग गई। चलो देर आए दुरुस्त आए…।’

उधर, कपिल मिश्रा ने भी स्वरा भास्कर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘ऐसा क्या पढ़ लिया आपने? मैंने तो “पाखंडी” शब्द सोचा, फिर लगा किसी को बुरा ना लगे तो वो भी बिना लिखे छोड़ दिया। गंदगी किसके दिमाग में हुई? ये सब दिमाग में ज्यादा उंगली करने का नतीजा है…।’ हालांकि अपनी इस सफाई के बाद भी कपिल मिश्रा ट्रोल होने लगे। यूजर्स कपिल और अशोक पंडित, दोनों की खिंचाई करने लगे।

शुभम पांडे नाम के यूजर ने लिखा, ‘जिनके घरों में मां, बहन, बेटी नहीं होतीं वे ऐसे शब्द प्रयोग करते हैं। बेटी बचाओ इन जैसे नेताओं से…।’ आकाश नाम के यूजर ने लिखा, ‘जिन्हें आप पाखंडी लिख रहे हैं अगर वे दो महीने अपने पाखंड पर आ गए तो आपको रोटी भी नसीब नहीं होगी मिश्रा जी… किसानों के बारे में ऐसे अपशब्द ना करें।’

रमेश यदुवंशी नाम के यूजर ने कपिल मिश्रा की खिंचाई करते हुए लिखा, ‘अपनी बेटी से कैसे नजर मिलाता होगा यह बेशर्म इंसान?’ कुछ यूजर कपिल मिश्रा का एक पुराना वीडियो शेयर करने लगे, जिसमें वे कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं। राकेश नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मिश्रा जी तो मोदी जी के चरित्र पर भी अंगुली उठा चुके हैं।’