फिल्म: कांतारा चैप्टर 1
स्टारकास्ट: ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम सुब्रमण्यम
प्रोड्यूसर: विजय किरागांदुर, चालुवे गौड़ा
डायरेक्टर: ऋषभ शेट्टी
रेटिंग: 3.5/5
साल 2022 में ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा’ रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और इस मूवी ने साउथ इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। यह मूवी एक पौराणिक और अलौकिक ड्रामा पर बनी थी, जिसमें निर्देशक-अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने भूत कोला परंपरा को बड़े पर्दे के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया और दर्शकों ने भी उसे खूब प्यार दिया। ‘कांतारा’ के तीन साल बाद अब एक बार फिर ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा चैप्टर 1’ लेकर आए।
यह मूवी आज 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऋषभ शेट्टी के साथ फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम सुब्रमण्यम समेत कई स्टार्स नजर आए, फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ ऋषभ ने इसे डायरेक्ट भी किया है। इस बार उन्होंने दमदार वीएफएक्स, धांसू एक्शन के साथ फिल्म का पैमाना और भी बढ़ा दिया है। वहीं, सितारों के अभिनय ने भी लोगों का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़ें: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review LIVE: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म लोगों को आई पसंद, पढ़ें रिव्यू
क्या है ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी?
‘कांतारा चैप्टर 1’ के कहानी की शुरुआत कदंब राजवंश और उसके अत्याचारी शासक से होती है, जो जमीन और पानी के हर टुकड़े पर अपना कब्जा करना चाहता है। इस दौरान वह आदमी, औरतों और बच्चों सभी को मारकर बस अपना मकसद पूरा करना चाहता है। फिर एक दिन उसकी नजर समुद्र किनारे मछली पकड़ रहे एक बूढ़े व्यक्ति पर पड़ती है। वो अपने आदमियों को उसे पकड़ने का आदेश देता है। इसके बाद उसे जो दिखाई देता है, उसे देख कर वह चौंक जाता है।
यही से उसका सफर कांतारा तक पहुंचता है। दूसरी तरफ विजयेंद्र (जयाराम) के बाद कुलशेखर (गुलशन देवैया) भांगड़ा का नया राजा बनता है, जबकि बर्मे (ऋषभ शेट्टी) कंतारा जनजाति का नेतृत्व करता है। बर्मे अपने साथियों के साथ गुप्त रूप से भांगड़ा में प्रवेश करता है। इसके आगे क्या होगा ये तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
स्टार्स का अभिनय और फिल्म का डायरेक्शन
‘कांतारा चैप्टर 1’ के डायरेक्शन की कमान ऋषभ शेट्टी ने ही संभाली है और इसमें उन्होंने तकनीकी बारीकियों का खास ख्याल रखा है। ऋषभ शेट्टी के साथ मिलकर होम्बले फिल्म्स ने बजट को बढ़ाया और एक बेहतरीन फिल्म निर्माण किया। फिल्म में काफी जगह ऐसे सीन हैं, जिसके वीएफएक्स देख कर दर्शक हैरान रह गए। इसके अलावा अगर बात की जाए, तो निर्देशक से ज्यादा ऋषभ शेट्टी के अंदर का अभिनेता फिल्म में उभर के आया है।
वहीं, रुक्मिणी वसंत प्रीक्वल का सरप्राइज पैकेज हैं। अभिनेत्री को सिर्फ हीरो की प्रेमिका तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि फिल्म के क्लाइमेक्स तक पहुंचते-पहुंचते उनका एक अलग ही किरदार देखने को मिलता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इंटरवल तक फिल्म आपको सीट से बंधे रखेगी। इसमें कमाल के एक्शन सीक्वेंस हैं, कॉमेडी सीन भी हैं, जो इस फिल्म को परफेक्ट बनाते हैं।
कहां रही फिल्म में कमी
अब बात करें कि अभिनय, एक्शन और वीएफएक्स सब अच्छा होने के बाद कमी कहां रही, तो पहले पार्ट के कुछ सीन अच्छे हैं, लेकिन लीड स्टार्स को दिखाने और कई जगहों पर काफी समय लग जाता है। फिल्म के कई हिस्से खींचे हुए और थोड़े स्लो हैं, जिन्हें एडटिंग टीम बेहतर कर सकती थी।
इसके अलावा गुलशन देवैया एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार उतना प्रभावशाली नहीं है। इसे और बेहतर ढंग से डिजाइन किया जा सकता था। कुछ सीन ऐसे भी हैं, जिन्हें सच में स्क्रीन टाइम की जरूरत थी, लेकिन उन्हें जल्दी-जल्दी दिखा दिया गया। अगर थोड़ा इन चीजों पर काम किया जाता तो यह एक पावर पैक्ड फिल्म हो सकती थी।
कुल मिलाकर ‘कांतारा चैप्टर 1’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें रोंगटे खड़े कर देने वाले कई सीन हैं। यह फिल्म अपने शानदार इंटरवल, क्लाइमेक्स और बेहतरीन वीएफएक्स के साथ दर्शकों का दिल जीत सकती है, जिसे थिएटर में देखा जा सकता है।