Kantara Chapter 1 OTT Release: 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के कुछ दिनों में ही 450 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया और अब यह मूवी 500 करोड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है। वहीं, वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म देखने वाले लोग जमकर इसकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, कुछ लोग इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब उन दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, ‘कांतारा चैप्टर 1’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है चलिए जानते हैं कि यह मूवी कब और किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
ओटीटी पर कब-कहां आएगी ‘कांतारा चैप्टर 1’?
दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ के डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो के पास है और अब यह मूवी इसी महीने के आखिर में ओटीटी पर भी दस्तक देने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषाओं में 30 अक्टूबर को आएगी। हालांकि, अभी मेकर्स ने खुद इसकी ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में दर्शकों को थोड़े समय के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
125 करोड़ में हुई डील?
ऐसा बताया जा रहा है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए प्राइम वीडियो ने फिल्म के मेकर्स के साथ मिलकर 125 करोड़ में यह डील तय की है। ऐसे में केजीएफ के बाद ये दूसरी सबसे महंगी कन्नड़ फिल्म होने वाली है। वहीं, इसके कलेक्शन की बात करें, तो इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 493.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और इसी हफ्ते यह 500 करोड़ कमा लेगी।
‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई में आएगी रुकावट?
हालांकि, शनिवार और रविवार के बाद इसकी कमाई में गिरावट भी देखने को मिल सकती है, क्योंकि 21 अक्टूबर को दिवाली वीकेंड पर सिनेमाघरों में दो नई फिल्में ‘एक दीवाने की दिवानीयत’ और दूसरी ‘थम्मा’ आने वाली है, जिसका क्रेज पहले से ही लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। इन दोनों फिल्मों के आते ही ऋषभ शेट्टी की मूवी के कलेक्शन में गिरावट होना संभावित है।
यह भी पढ़ें: एक साथ फिल्म करेंगे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान? दिया ये हिंट