साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसमें फिल्म की कहानी से लेकर एक्टर के अभिनय तक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। ऐसे में फिल्म की भारी सफलता के बाद अब मेकर्स इसके प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ पर काम कर रहे हैं, जिसकी रिलीज डेट से कुछ समय पहले ही पर्दा उठाया गया था। फैंस भी ऋषभ शेट्टी की इस मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है और हाल ही में यह खबर आई कि जहां ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग चल रही थी, वहां हादसा हो गया है और टीम के कुछ लोग भी घायल हो गए हैं। ये हादसा बस के पलटने पर हुआ, लेकिन अब मेकर्स ने इस खबर की सच्चाई बता दी है। उन्होंने साफ किया है कि कोई घायल नहीं हुआ है।
मेकर्स ने बताया हादसे का सच
दरअसल, यह खबर आ रही है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ के जूनियर आर्टिस्ट को ले जा रही एक बस कथित तौर पर कर्नाटक के कोल्लूर के पास पलट गई, जिसमें कुछ लोग घायल हुए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब इस पर मेकर्स ने अपना स्टेटमेंट शेयर कर दिया है।
मेकर्स ने बताया है कि ये खबर पूरी तरह से झूठी है। कांतारा: चैप्टर 1 की टीम ने शूटिंग शुरू कर दी है और सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है। शूटिंग की जगह से 20 किलोमीटर दूर एक छोटी सी दुर्घटना हुई, जिसमें कांतारा टीम के कुछ सदस्यों को ले जा रही एक स्थानीय बस शामिल थी। हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
कांतारा: चैप्टर 1, जो हाल के समय की मच अवेटेड कन्नड़ फिल्मों में से एक है, वह 2 अक्टूबर, 2025 को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी। होम्बले फिल्म्स की पैन-इंडिया फिल्म ‘कंतारा’ की सफलता के बाद अब फिर से मेकर्स अपनी इस फिल्म संग दुनियाभर के दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की तैयारी में हैं। बता दें कि ऋषभ शेट्टी को ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। वहीं, फिल्म में ऋषभ के अलावा जयराम और जिशु सेनगुप्ता भी नजर आने वाले हैं।