ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म के प्रीक्वल की शूटिंग जारी है, जिसका टाइटल ‘कांतारा चैप्टर 1’ है। इसके पहले ‘कांतारा’ के सीक्वल को रिलीज किया गया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। ऐसे में मेकर्स इसके प्रीक्वल पर जोर-शोर से काम कर रहे हैं। लेकिन, फिल्म के सेट पर आए दिन टीम के साथ हादसे हो रहे हैं। एक महीने पहले जूनियर आर्टिस्ट की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। फिर 14 जून को मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू की शूटिंग लोकेशन पर हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं, बीते दिन खबर सामने आई कि ऋषभ शेट्टी समेत 30 क्रू मेंबर्स से भरी नाव पलट गई, जिसके बाद लगातार हादसों को देखते हुए इसके सेट पर सवाल उठने लगे थे। ऐसे में अब मेकर्स ने इस हादसे पर सफाई दी है और इसका सच बताया है।
एनबीटी की खबर के अनुसार, ‘होम्बले फिल्म्स’ के कार्यकारी निर्माता आदर्श ने इस हादसे का सच बताया है। उन्होंने शूटिंग के सेट पर नाव पलटने के हादसे को शूटिंग का हिस्सा बताया। वो बताते हैं कि जो ढांचा पलटा था, वह सेट का हिस्सा था। इसे बैकग्राउंड विजुअल्स के लिए तैयार किया गया था। आदर्श ने ये भी बताया कि घटना के समय वहां पर ना तो कोई कलाकार था और ना ही टीम का सदस्य मौजूद था। वो बताते हैं कि तेज बारिश और हवा के चलते नौका जैसा ढांचा पलट गया। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं, फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग को लेकर आदर्श ने कहा कि इसकी शूटिंग बिना रुकावट के जारी है। उनके इस स्पष्टीकरण ने फिल्म के सेट को लेकर, जिस मिथ के कयास लगाए जा रहे थे उस पर विराम लग गया है। उनके बयान के बाद साफ हो गया है कि घटना कोई वास्तविक नहीं थी। नौका केवल शूटिंग का हिस्सा थी।
‘कांतारा’ की टीम के 3 सदस्यों की हो चुकी मौत
‘कांतारा’ के सेट पर अब तक 3 सदस्यों की मौत हो चुकी है। हाल ही में 14 जून को एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू की हार्ट अटैक से मौत हुई। ये इस फिल्म के सेट पर हुई तीसरी मौत थी। इसके पहले इस फिल्म में काम कर रहे अभिनेता और कॉमेडियन राकेश पुजारी की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई थी। वहीं, 32 साल के जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल भी इस फिल्म का हिस्सा था, जिसकी मौत कर्नाटक में सौपर्णिका नदी में डूबने से हो गई थी।
बहरहाल, अगर ‘कांतारा 2’ की रिलीज की बात की जाए तो ‘होम्बले फिल्म्स’ ने इसकी रिलीज का ऐलान किया था। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके इसकी रिलीज की जानकारी दी थी। मूवी को 2 अक्तूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है।
