Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 17: 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। 17 दिन में ही इस मूवी ने कई दूसरी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब इसका कलेक्शन 500 करोड़ के पार चला गया है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का सीक्वल है, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था।

फिल्म की कहानी और इसका निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया। वहीं, उन्होंने मूवी में अभिनय भी किया। उनके अलावा इसमें रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया समेत कई सितारे नजर आए। अब इसके 17वें दिन का कलेक्शन सामने आया गया है, चलिए जानते हैं कि फिल्म ने धनतेरस पर कितनी कमाई की है।

यह भी पढ़ें: थिएटर्स में गदर मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देगी ‘कांतारा चैप्टर 1’, जानें कब और कहां होगी रिलीज

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने मारी 500 करोड़ के क्लब में एंट्री

ऋषभ शेट्टी की मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर लिया। ओपनिंग डे पर ही इस मूवी ने सभी भाषाओं में 61.85 करोड़ का बिजनेस किया था और पहले चार दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब धनतेरस पर शनिवार को फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 12.50 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में अभी तक इसका कुल बिजनेस 506.25 करोड़ रुपये हो गया है।

रविवार-सोमवार को बढ़ सकती है कमाई

वहीं, आज रविवार को और कल सोमवार को दिवाली के मौके पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। हालांकि, 21 के बाद से इसके कलेक्शन में गिरावट हो सकती है, क्योंकि 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दो फिल्में एक साथ रिलीज हो रही है, जो इसे कड़ी टक्कर देंगी।

इसमें पहली आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी स्टारर ‘थम्मा’ है, जिसका निर्देशन ‘मुंज्या’ डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने किया है। वहीं, दूसरी हर्षवर्धन और सोनम अभिनीत फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ शामिल है।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे बुलाया गया था’, ‘मन्नत’ में हुई पार्टी में असहज हो गए थे गुलशन देवैया, बोले- शाहरुख-गौरी मेरे साथ…