Kantara Chapter 1 Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस मूवी ने दो हफ्तों में ही सिनेमाघरों में गदर मचा दिया है। बता दें कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का ही सीक्वल है और इस मूवी में ऋषभ ने अभिनय करने के साथ-साथ इसको डायरेक्टर भी किया है। उनके साथ फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया समेत कई स्टार्स नजर आए। अब इस फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि शनिवार को फिल्म ने कितना बिजनेस किया है।

400 करोड़ के करीब ‘कांतारा चैप्टर 1’

2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी रिलीज हुई थी, लेकिन ऋषभ की मूवी के आगे वरुण-जान्हवी की फिल्म फ्लॉप हो गई। ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को 38 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 397.65 करोड़ रुपये हो गया। अब रविवार को यह मूवी 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominations: इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ के घर से नॉमिनेट हुए ये 4 कंटेस्टेंट्स, लिस्ट में नीलम का नाम फिर शामिल

2025 की दूसरी कमाऊ फिल्म

लगभग 10 दिन में ही इस मूवी ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब यह अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ को पछाड़ते हुए साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। बता दें कि मोहित सूरी की मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 329.2 करोड़ की कमाई की थी।

ऋषभ शेट्टी ने कही ये बात

दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में ‘कांतारा’ फिल्मों की सफलता पर बात करते हुए, ऋषभ शेट्टी ने कहा, “हमने पहली फिल्म से ही कांतारा की दुनिया की शुरुआत की थी और तब से हम प्रकृति और मनुष्य के बीच के संबंधों को तलाशते आ रहे हैं। यह कहानी तटीय कर्नाटक की हमारी लोक कथाओं में निहित है।

हम अपनी फिल्म में जनजातियों, लोककथाओं और देवी-देवताओं की पूजा के बारे में बात करना चाहते थे। तभी से मेरे मन में यह विचार आया कि क्षेत्रीयता भी सार्वभौमिक हो सकती है। इस बार इस सफलता के साथ, यह बात एक बार फिर साबित हो गई है कि हमारी फिल्म को वैश्विक स्तर पर स्वीकार किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें: YRKKH: ‘सिंदूर-मेहंदी की कमी महसूस…’, पति से अलग हो चुकीं लता सभरवाल ने करवाचौथ पर किया पोस्ट, हिना खान की ‘मां’ ने कही ये बात