Kantara Chapter 1 box office advance booking: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर -1’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है। इस फिल्म में पहली फिल्म में दिखाई गई पारंपरिक और पूर्वजों के संघर्ष की कहानी को और गहराई से दिखाया जाएगा। फिल्म 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म की टक्कर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से होगी।

फिल्म इंडस्ट्री पर नजर रखने वाली वेबसाइटSacnilk के अनुसार, बुधवार सुबह तक फिल्म की एडवांस बुकिंग ₹10.61 करोड़ रही। कुल एडवांस कलेक्शन ₹17.65 करोड़ तक पहुँच गया है। फिल्म को देशभर में 11,627 शो में दिखाया जा रहा है और अब तक 3,72,784 टिकटें बिक चुकी हैं।

सबसे अधिक टिकटें कन्नड़ भाषी जगहों से बिकी हैं – 1,98,162 टिकटें 1,776 शो में। हिंदी बेल्ट में भी अच्छी प्रतिक्रिया रही है, यहाँ 6,323 शो में 50,800 टिकटें बिक चुकी हैं। तमिल और तेलुगु दर्शकों ने भी उत्साह दिखाया, क्रमशः 39,270 और 33,492 टिकटें खरीदी गईं। मलयालम संस्करण ने शानदार प्रदर्शन किया है, 1,236 शो में 50,868 टिकटें बिकी हैं।

मुंबई में दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, तनिषा मुखर्जी और अयान मुखर्जी संग दिया पोज़

कांतारा चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग अच्छी चल रही है मगर केजीएफ चैप्टर 2 और छावा जैसी बड़ी फिल्मों से तुलना की जाए तो ये वहां तक नहीं पहुंची है। उदाहरण के लिए केजीएफ चैप्टर 2 ने ओपनिंग डे पर सिर्फ कन्नड़ में ही ₹17.95 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी। छावा ने दिन-1 में ₹13.79 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी, फ्लॉप हो गई वॉर 2 ने भी एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई की थी। इसने ₹20.57 करोड़ की टिकटें प्री-सेल की थीं।

फिर भी, कांतारा चैप्टर 1 ने इस साल की सरप्राइज हिट सैयारा की प्री-रिलीज टिकटों को पीछे छोड़ दिया है, जिसने ₹9.39 करोड़ की प्री रिलीज टिकट्स बेची थीं।

हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का ग्रैंड प्री रिलीज इवेंट हुआ था जिसमें जूनियर एनटीआर के साथ Mythri Movie Makers के प्रोड्यूसर वाई रवि शंकर मौजूद थे। इस दौरान रवि शंकर ने फिल्म की एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत को लेकर कुछ विवादित टिप्पणी कर दी थी जो विवादित रही थी।

क्या करण कुंद्रा ने अनुषा दांडेकर को किया था चीट? कहा- एक्स बॉयफ्रेंड पूरी मुंबई के साथ सो रहा था

दरअसल इस दौरान रवि शंकर एक्टर जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील के साथ अपनी अपकमिंग मूवी ड्रैगन के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान वो जूनियर एनटीआर की तारीफ कर रहे थे मगर बातों ही बातों में उन्होंने एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत का अनादर कर दिया। उ्नहोंने कहा कि रुक्मिणी वसंत शानदार हैं लेकिन अन्ना (जूनियर एनटीआर) जितनी नहीं। उन्होंने रुक्मिणी की तरफ देखते हुए कहा- ‘हमें उम्मीद है कि आप कम से कम अन्ना के लेवल का 80% तक दे पाएंगी।’