ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ 30 सितंबर को कन्नड़ में रिलीज की गई थी। महज 14 दिनों में फिल्म ने 5 गुना कमाई कर ली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। ‘कंतारा’ ने अब तक 72.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जबकि फिल्म को केवल 16 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार किया गया था।

फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, जिसके बाद हिंदी बेल्ट के दर्शक भी इसे हिंदी में देखना चाह रहे थे। 14 अक्टूबर को कंतारा हिंदी में भी रिलीज कर दी गई है। केवल हिंदी ही नहीं, फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है। ये फिल्म ‘डॉक्टर जी’ और ‘कोड नेम तिरंगा’ पर भारी पड़ रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म हिंदी रिलीज के पहले दिन डेढ़ करोड़ तक की कमाई कर सकती है।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चौथी फिल्म बनी ‘कंतारा’
बता दें कि ये फिल्म केजीएफ, आरआरआर, 777 चार्ली के बाद बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी कन्नड़ फिल्म बन गई है। न केवल बॉक्स ऑफिस, बल्कि फिल्म ने आईएमडीबी रेटिंग में भी बढ़त हासिल की है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने हिंदी बेल्ट में भी अच्छी शुरुआत की है।

फिल्म में लीड सप्तमी गौड़ा पैन इंडिया एक्ट्रेस बनने की राह पर हैं। फिल्म में उनकी भूमिका के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिल रही है। वो इसमें वन अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस को फिल्म में इस किरदार को निभाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े हैं।

कांतारा की कहानी कर्नाटक के गांव के इर्द गिर्द घूमती है। लेकिन सप्तमी मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली हैं। इसलिए,वो गांव के रहन-सहन और तौर तरीकों से वाखिफ नहीं थीं। फिल्म की शूटिंग के समय उन्हें मछली काटने का एक सीन करना था। लेकिन सप्तामी को इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था।

एक सीन के लिए मां से सीखा मछली काटना
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सप्तामी ने बताया कि मछली को छूने में भी अजीब लगता था। लेकिन फिल्म के लिए उन्होंने अपनी मां से मछली काटना सीखा। लेकिन शूट के समय उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से मछली काटने का सीन किया, जिसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।