Kantara Box Office Collection Day 1: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। हर तरफ फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाल कर रही है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ के बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन की बात करें, तो फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े सामने आ रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क की मानें तो इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 58.81 करोड़ होने वाली है।

ये फिल्म दुनिया भर में फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हुई है, जिनमें कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल, और मलयालम शामिल है। हिंदी बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ये फिल्म 15 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होने की संभावना है। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित होने वाली है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही, जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग 19.44 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स के बिना) और 21.83 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स के साथ) की कमाई की है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें…

यह भी पढ़ें: स्कूबा डाइविंग नहीं, डूबने से गई जुबीन गर्ग की जान, सिंगापुर पुलिस ने बताई पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सच्चाई

फिल्म की सफलता के पीछे ऋषभ शेट्टी की अदाकारी, निर्देशन और फिल्म की कहानी का बड़ा हाथ है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भी शानदार आने की उम्मीद है।

टक्कर नहीं दे पाई वरुण धवन-जान्हवी की फिल्म

ये फिल्म वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के साथ रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ से काफी पीछे रह गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मानें तो वरुण-जान्हवी की फिल्म पहले दिन 7.75 करोड़ कमा सकती है। फिल्म का रिव्यू पढने के लिए क्लिक करें…