Kantara: A Legend – Chapter 1 Advance Booking: ऋषभ शेट्टी स्टारर होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसमें कोई शक नहीं है कि ये इस साल का सबसे बड़ा सिनेमाई इवेंट बनने वाला है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2022 में आई ‘कांतारा’ की जबरदस्त सफलता के बाद से ही फैंस के बीच इसके प्रीक्वल को देखने का उत्साह बना हुआ है। हाल ही में जारी हुआ ट्रेलर बेहद जबरदस्त था, जिसने नए रिकॉर्ड बनाए। ये फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है और इससे कुछ दिन पहले ही मेकर्स नेइसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके लिए उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने मिल रहा है।
‘कांतारा: चैप्टर 1’ की एडवांस बुकिंग फिलहाल कर्नाटक और अमेरिका में शुरू की गई है। लेकिन दर्शक इस शानदार सिनेमाई अनुभव के लिए अपनी सीटें बुक करने दौड़ पड़े हैं। ये फिल्म होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।
मेकर्स ने ‘कांताराः चैप्टर 1’ के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज्यादा कुशल फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं। ये सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है। ये फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: ‘तुम्हें अगर अपनी छाती फड़वानी है…’, CJI पर बिगड़े अनिरुद्धाचार्य के बोल तो नेहा सिंह राठौर ने पूछा- इतनी हिम्मत?
एडवांस बुकिंग में कमाये कितने?
भारत में पहले दिन ही फिल्म के 1.88 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग हो गई है। मगर अमेरिका में तो इसने रिकॉर्ड ही तोड़ दियटा है। अमेरिका में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।