महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में हुई उत्तल पुथल को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उद्धव ठाकरे के सीएम पद से इस्तीफा देने पर कंगना ने उन्हें और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,”सत्ता के घमंड में आकर जो विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है।”

कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है।” वीडियो में कंगना कह रही हैं,”1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोकनेता जेपी नारायण की एक ललकार से सिंघासन छोड़ो की जनता आती है और सिंहासन गिर गया। 2020 में मैंने कहा था लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो विश्वास तोड़ता है उसका घमंड टूटना निश्चित है।”

”ये किसी व्यक्ति विशेष की कोई शक्ति नहीं है, ये शक्ति है सच्चे चरित्र की। दूसरी बात ये कि हनुमान जी को शिवजी का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालिसा को बैन करदे तो उन्हें तो शिव भी नहीं बचा सकते।”

दरअसल बीते 10 दिनों से महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार में हो रही उठापटक ने पार्टी को हिला कर रख दिया है। साल 2019 में शुरू हुई महाराष्ट्र की उद्धव सरकार 943 दिनों में ही ढह गई।

एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पार्टी में ऐसी हलचल हुई कि 10 दिनों में ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब इस मामले में कंगना का बयान आना तो बनता ही था।

क्यों भड़की कंगना रनौत?साल 2020 में बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के कार्यालय पर बुलडोजर चलाया गया था। जिसपर कंगना ने ठाकरे सरकार को गुस्से में कहा था,”तुम्हें क्या लगता है कि तुमने मुझसे बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।’ एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से ही सोशल मीडिया पर कंगना का ये वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है।