Kannappa OTT Release: डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कन्नप्पा’ की ओटीटी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा चुकी है, जिसका ऑफिशियल ऐलान भी हो चुका है। ‘कन्नप्पा’ को सिनेमाघरों में 27 जून, 2025 को रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और ये फ्लॉप साबित हुई थी। अब देखना होगा कि ये ओटीटी पर कैसा परफॉर्म करती है तो चलिए बताते हैं आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
दरअसल, फिल्ममेकर मोहन बाबू द्वारा निर्मित फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की ओर से ऐलान किया गया है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी है। इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है। इसे तेलुगु के साथ ही तमिल और मलयालम में भी देख सकते हैं। वहीं, अभी हिंदी भाषी के दर्शकों को फिल्म की ओटीटी रिलीज का और भी इंतजार करना होगा।
अब अगर फिल्म ‘कन्नप्पा’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें साउथ एक्टर और मोहन बाबू के बेटे विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा इसमें साउथ के दिग्गज एक्टर मोहनलाल , प्रभास और काजल अग्रवाल भी हैं। उनके साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार भी हैं, जिनका इसमें कैमियो रोल है। काजल और अक्षय ने फिल्म में शिव और पार्वती की भूमिका निभाई है।
‘कन्नप्पा’ के बारे में
बहरहाल, अगर फिल्म ‘कन्नप्पा’ की कहानी के बारे में बात की जाए तो ये पौराणिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो सच्ची घटना से प्रेरित है। यह फिल्म तिन्नाडु (विष्णु मांचू) का अद्भुत आध्यात्मिक सफर के बारे में बताती है, जो कि एक निडर आदिवासी योद्धा और कट्टर नास्तिक था। शुरू में वह धर्म और पूजा-पाठ को पूरी तरह नकार देता है, लेकिन उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसका सामना वायु लिंग (भगवान शिव के स्वरूप) से होता है। यही पल उसे भगवान शिव का सच्चा भक्त बना देता है। इसी कहानी को मेकर्स ने अपनी इस फिल्म के जरिए कहने की कोशिश की है। ऐसे में देखना होगा कि इसे ओटीटी पर दर्शकों की ओर से कैसा रिस्पांस मिलता है।
200 करोड़ के बजट मे बनी ‘कन्नप्पा’ हुई फ्लॉप
वहीं, साउथ फिल्म ‘कन्नप्पा’ के बॉक्स ऑफिस के बारे में बात की जाए ये कमर्शियली फ्लॉप साबित हुई है। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला मगर कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुआ। इसका निर्माण 200 करोड़ के बजट में किया गया था। जबकि सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 36.65 करोड़ और इसने दुनियाभर में 41.75 करोड़ का बिजनेस किया था।
यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ फेम टीवी एक्टर अरेस्ट, रेप का है आरोप, दिल्ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन