कन्नड़ के सुपरस्टार एक्टर यश (Yash) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर चर्चा में हैं। ये साल 2025 की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है। गीतू मोहनदास इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म हो पाती कि उससे पहले ही ये विवादों में फंसती नजर आ रही है। पर्यायवरण मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। मामला फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से जुड़ा है। कहा जा रहा है कि फिल्म के सेट के लिए पेड़ों की कटाई गई है, जिसके बाद मामला गंभीर होता जा रहा है।

दरअसल, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री ईश्वर खांडरे और अतिरिक्त मुख्य सचिव को मंगलवार को एक चिट्ठी लिखी गई है। इसमें लिखा गया है कि 599 एकड़ फॉरेस्ट लैंड (वन भूमि) पर चिंता जताई गई है। कहा जा रहा है कि ये जमीन अब HMT के कब्जे में है। असल में एक राजपत्र अधिसूचना में इन रिजर्व फॉरेस्‍ट लैंड को बिना किसी औपचारिक अधिसूचना के HMT को दे दिया गया था।

(Google Earth screengrab)

ऐसे में अब पर्यावरण मंत्री ईश्वर खांडरे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग के लिए सैकड़ों पेड़ काटे गए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब वन विभाग के उन आला अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने पेड़ों को काटने की परमिशन दी थी। कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो गई है। पेड़ों का काटने वाले लोगों के खिलाफ अपराध का भी मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। मंत्री मे कहा कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने वन भूमि का दौरा किया था तो पाया कि फिल्म का सेट लगाने के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटौती की गई। खांडरे को अधिकारियों ने बताया कि शूटिंग के लिए सेट बनाने के लिए जंगल की जमीन का एक हिस्सा किराए के लिए दिया गया है, जिसमें पेड़ और वनस्पतियों को साफ किया गया है।

The 599 acre had been designated as a reserved forest in May 1896 and 1901. (Google Earth screengrab)

599 एकड़ जमीन में 165 एकड़ पर HMT का दावा

बीते शुक्रवार को वन विभाग ने एक्शन लिया और पीन्या प्लांटेशन सर्वे नंबर-1 और 2 में 599 एकड़ भूमि में से पांच एकड़ पर फिर से कब्जा किया है। 599 एकड़ जमीन को मई 1896 और 1901 में आरक्षित वन के रूप में नामित किया गया था। लेकिन वन विभाग का कहना है कि जमीन को कभी भी गैर-वन के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया। हालांकि एचएमटी ने दावा किया था कि उसके पास 165 एकड़ जमीन पर उसका अध‍िकार है और वह इसे बेचने का अध‍िकार भी रखती है। वहीं, राज्य सरकार ने कहा है कि वे उस जमीन को फिर से अपने कब्जे में लेगी। इसे उत्तरी बेंगलुरु में कब्बन पार्क जैसे ग्रीन एरिया में बदलेगी।

बहरहाल, अब अगर बात की जाए यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ की तो अगर विवाद बढ़ता है तो इसकी शूटिंग को बीच में ही रोक दिया जा सकता है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को अगले साल अप्रैल में रिलीज किए जाने की उम्मीद है।

screen
screen

गौरतलब है कि साउथ में इन दिनों एक और फिल्म ‘कंगवा’ काफी चर्चा में है। इसे नवंबर, 2024 के सेकेंड वीक में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले ही फिल्म के एडिटर निशाद यूसुफ का निधन हो गया है। उनका शव घर में मिला। पुलिस मामले की जांच चल कर रही है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।