कन्नड़ फिल्मों के एक्टर नागभूषण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को बेंगलुरु में अभिनेता की कार से एक कपल का एक्सीडेंट हो गया है। इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है।

उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सड़क दुर्घटना का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, और अब दावा है कि एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

एक्टर की कार से दंपत्ति का हुआ एक्सीडेंट

बताया जा रहा है कि शनिवार रात को दंपत्ति करीब 9:45 बजे वसंत पुरा की मेन सड़क पर वॉक कर रहा था। तभी नागभूषण उत्तरहल्ली से कोनानकुंटे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक्टर की तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर चल रहे दंपत्ति को टक्कर मार दी और बिजली के खंभे से जा टकराई। इस घटना के बाद एक्टर ने खुद ही कपल को हॉस्पिटल भी लेकर गए। हादसे में 48 वर्षीय महिला प्रेमा ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं महिला के पति कृष्णा के दोनों पैरों, सिर और पेट में गंभीर चोट आई हैं। कृष्णा की हालत गंभीर बताई जा रही है और बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि क्या दुर्घटना के वक्त गाड़ी में एक्टर के साथ कोई और भी था।

बता दें कि नागभूषण के खिलाफ कुमारस्वामी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने नागभूषण के खिलाफ ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि नागभूषण के खिलाफ कुमारस्वामी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने नागभूषण के खिलाफ ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि एक्टर ने फिल्म ‘इक्कत’ से अपने करियल की शुरुआत की थी, और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। नागभूषण हाल ही में फिल्म ‘तगारू पल्या’ में नजर आए थे। एक्टर कई पॉपुलर सपोर्टिंग किरदारों में नजर आ चुके हैं। नागभूषण ने ‘युवारत्न’, ‘लकी मैन’ और ‘डेयरडेविल मुस्तफा’ जैसी फिल्मों में काम किया है।