Kannada Actor Darshan: मशहूर एक्टर दर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो एक इवेंट का है। वायरल वीडियो में एक्टर को कोई शख्स सरेआम चप्पल फेंककर मारता है। ये वाकया तब हुआ जब एक्टर अपनी अपकमिंग मूवी ‘क्रांति’ का प्रमोशन कर रहे थे। दर्शन अक्सर विवादों में रहते हैं और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।
दर्शन पर फेंकी गई चप्पल
कर्नाटक के होसपेट में दर्शन अपनी फिल्म ‘क्रांति’ के सॉन्ग लॉन्च के लिए पहुंचे थे। इस दौरान फैंस की भारी भीड़ थी। दर्शन फैंस को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचते हैं और उसी वक्त भीड़ में से कोई शख्स उनपर चप्पल फेंकता है। इसके बाद वहां हड़कंप मच जाता है और हर कोई हैरान रह जाता है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
कंधे पर लगी चप्पल
चप्पल दर्शन के कंधे पर लगती है और वो इस घटना से हैरान रह जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी वो खुद को संभालते हैं और भीड़ से शांत रहने के लिए कहते हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे हैं। लोग उस शख्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जिसने चप्पल मारी है।
क्या है विवाद?
दरअसल दर्शन ने हाल ही में एक बयान दिया था और कहा था कि भाग्य की देवी आपका दरवाजा नहीं खटखटाती। अगर वो दरवाजा खटखटाए तो उसे पकड़कर घसीट लीजिए और कमरे में ले जाकर उसके सारे कपड़े उतार दीजिए। इसी बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं और वो एक्टर से काफी नाराज थे, लोगों ने सोशल मीडिया पर दर्शन को काफी बुरा-भला कहा और अब उसी बयान की वजह से दर्शन पर चप्पल फेंककर हमला किया गया।