South Adda: रेणुकास्वामी हत्याकांड में बेंगलुरु की सेशन कोर्ट ने कन्नड़ एक्टर दर्शन थगदीपा और उनकी महिला मित्र पवित्रा गौड़ा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में 6 आरोपी थे जिसमें से 2 को जमानत मिल गई है जबकि 4 आरोपियों की जमानत खारिज कर दी गई है। सेशन कोर्ट ने दर्शन और पवित्रा गौड़ा के अलावा नागराज और लक्ष्मण की जमानत याचिका खारिज कर दी है। जबकि आरोपी रविशंकर और दीपक को जमानत मिल गई है।

सोमवार दोपहर को एक्टर दर्शन का एक फैन उनसे मिलने के लिए टैडी बियर के रूप में पहुंचा था। पीले रंग के इस टेडी को बाहर रोक दिया गया। ये फैन शिवमोगा के सागर का रहने वाला है, जिसका नाम कार्तिक बताया गया। कार्तिक दर्शन के बड़ा फैन है और उनसे मुलाकात करने के लिए टेडी बनकर पहुंच गया। टेडी ने हाथ में एक साइनबोर्ड लिया था, जिस पर लिखा था, ”हम आपका इंतजार कर रहे हैं।” टेडी को देखकर वहां भीड़ लग गई थी।

47 साल के एक्टर दर्शन फिलहाल बेल्लारी जेल में हैं। जेल के लॉन से उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वो एक गैंगस्टर सहित 3 अन्य लोगों के साथ खड़े थे, उसके बाद कोर्ट ने उन्हें परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल से शिफ्ट कर दिया गया था। सभी आरोपियों को अलग-अलग जेल में रखा गया है।

रेणुकास्वामी को उनके होमटाउन चित्रदुर्ग से अगवा किया गया था और कथित तौर पर दर्शन और उनके गिरोह के सदस्यों ने उन्हें प्रताड़ित कर उनका मर्डर कर दिया था। पीड़िता ने कथित तौर पर मामले के मुख्य आरोपी और अभिनेता की दोस्त पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे, जिससे अभिनेता नाराज हो गया था। कथित तौर पर इसी की वजह से रेणुकास्वामी की हत्या हुई थी। रेणुकास्वामी का शव 9 जून को बेंगलुरु के सुमनहल्ली में एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के पास एक स्टॉर्मवॉटर ड्रेन के पास मिला था।

सितंबर में, बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में दर्शन और गौड़ा सहित 17 लोगों पर आरोप लगाते हुए 3,991 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था।