साउथ एक्टर सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। 14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। मूवी ने पहले ही दिन अपना डंका बजा दिया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म और एक्टर्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। इसकी ओपनिंग को लेकर भी कहा जा रहा है कि ये अच्छी खासी कमाई कर सकती है। फिल्म की इस सफलता के पीछे मेकर्स की कड़ी मेहनत है। क्या आप जानते हैं कि डायरेक्टर शिवा फिल्म की शूटिंग के लिए 90 दिनों तक सोए नहीं? चलिए बताते हैं फिल्म से जुड़े रोचक फैक्ट्स के बारे में…

दरअसल, ‘कंगुवा’ की रिलीज से पहले मेकर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। इस दौरान प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा, डायरेक्टर शिवा और एक्टर सूर्या ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ रोचक बातें शेयर की थी। फिल्म की रिलीज से पहले सूर्या ने कहा था कि ये तूफान से पहले की शांति है। सूर्या ने फिल्म को लेकर आगे कहा था कि तमिलनाडु में असली खुशी तब है जह कोई किसी और को खुश कर सके। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उनकी फिल्म वही खुशी लेकर आएगी। अब देखने के लिए मिल रहा है कि फिल्म में सूर्या की एक्टिंग देखकर फैंस काफी खुश हैं और फिल्म लोगों के साथ मेकर्स की उम्मीदों पर भी खरा उतर रही है।

90 दिनों तक सोए नहीं डायरेक्टर

इसके साथ ही ‘कंगुवा’ की शूटिंग के सफर पर बात करते हुए निर्माता के. ई. ज्ञानवेल राजा इंटरेस्टिंग बातें भी बताई। उन्होंने कहा कि फिल्म को बनाने में मेकर्स ने कड़ी मेहनत की है। प्रोड्यूसर ने बताया कि डायरेक्टर शिवा ने फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए बहुत मेहनत की। वो इसके लिए 90 दिनं तक सोए नहीं। ज्ञानवेल राजा बताते हैं कि वो खुद भी पिछले 30 दिनों से नींद से दूर हैं, जिसका परिणाम सबके सामने है। मेकर्स ने फिल्म का निर्माण बड़े लेवल पर किया है। इसमें काफी शानदार वीएफएक्स हैं। एक्टर के गजब के ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिलते हैं।

7 अलग-अलग देशों में हुई शूटिंग

‘कंगुवा’ साल 2024 की बड़े बजट की और महंगी फिल्मों में से एक है। इसका अनुमानित बजट 350 करोड़ के करीब बताया जाता है। इसकी शूटिंग 7 अलग-अलग देशों में की गई है। ये प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली फिल्म है। फिल्म को शानदार विजुअलाइज करने के लिए मेकर्स ने एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया था। मूवी के फाइट सीक्वेंस को 10 हजार लोगों से भी ज्यादा के साथ शूट किया गया है। इसमें सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है।

OTT Adda: ‘कबीर सिंह’ लगी थी टॉक्सिक तो एक बार जरूर देखें तमिल की ‘परुथिवीरण’, साउथ की ये लव स्टोरी फिल्म घूमा देगी दिमाग