बॉबी देओल और एक्टर सूर्या की बहुचर्चित फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसे नवंबर के सेकेंड वीक में रिलीज किया जाएगा। मूवी एक्शन से भरपूर है। इसका निर्माण बड़े लेवल पर किया गया है। इसकी रिलीज में अभी दो हफ्ते का वक्त है। ऐसे में अब फिल्म से जुड़ी ही बुरी खबर सामने आ रही है कि फिल्म के एडिटर का निधन हो गया है। उनका शव घर के अंदर मिला। उनका नाम निशाद यूसुफ है और वो 43 साल के थे।
‘कंगुवा’ के एडिटर निशाद यूसुफ को बुधवार को सुबह 2 बजे कोच्चि के पनमपिल्ली नगर में स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। हालांकि, अभी तक उनकी मौत की कोई वजह सामने नहीं आई है और ना ही पुलिस की ओर से कुछ कहा गया है। इस मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
‘कंगुवा’ के एडिटर निशाद यूसुफ की मौत की पुष्टि केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ निर्देशक संघ ने की। उन्हें लेकर फेसबुक पर पोस्ट शेयर की गई है। फिल्म निकाय ने मशहूर संपादक की फोटोज शेयर की और मलयालम में लिखा कि फिल्म संपादक निशाद यूसुफ का निधन हो गया है। बताया गया कि उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम भूमिका अदा की। इससे फिल्म जगत को गहरा झटका लगा है। अंत में संघ की ओर से परिवार वालों को संवेदनाएं भी दी गई है।
14 नवंबर को रिलीज होगी ‘कंगुवा’
गौरतलब है कि निशाद मलयालम और तमिल सिनेमा के फेमस फिल्म एडिटर थे। उन्होंने ‘थल्लुमाला’, ‘अंडा’, ‘वन’, ‘सऊदी वेल्लाक्का’ और ‘एडिओस अमीगोस’ जैसी अच्छी फिल्मों पर काम किया है। साल 2022 में थल्लुमाला पर उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ संपादक के राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अब वो अपने करियर के हाई प्रोफाइल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। वो सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ पर काम कर रहे थे, जिस 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

गौरतलब है कि साउथ एक्ट्रेस नयनतारा को लेकर काफी दिनों से चर्चा रही है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर रिएक्शन दिया और कहा कि जिसे ऐसा लगता है वो उनका चेहरा जलाकर देख ले। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
द
i