Kanguva Box Office Collection Day 1: सूर्या की ‘कंगुवा’ पहले दिन कर सकती है 25 करोड़ की कमाई,
Kanguva Box Office Collection Day 1: सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘कंगुवा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस की भारी भीड़ देखी गई। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक कंगुवा गुरुवार को 2डी और 3डी में रिलीज हुई। जहां शिवा निर्देशित इस फिल्म से बॉबी देओल और दिशा पटानी तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं यह 2022 की एक्शन फिल्म एथरक्कुम थुनिंधवन के बाद सूर्या की पहली लीड रोल वाली फिल्म है। शिवा के निर्देशन में बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। कंगुवा की एडवांस बुकिंग भी शानदार हुई थी और रिलीज वाले दिन जब टिकटें बिकनी शुरू हुईं तो देखते-देखते कई सिनेमाघर हाउसफुल हो गए। तमिलनाडु में फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंगुवा की प्री-रिलीज़ सेल भी मजबूत रही है, गुरुवार सुबह तक फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 17 करोड़ रुपये की कमाई की है।
सूर्या की फिल्म कंगुवा को जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं इस फिल्म की टक्कर दीपावली पर रिलीज हुई फिल्म ‘AMARAN’ से है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक शिवा की फिल्म तमिलनाडु में 25 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। कंगुवा भले ही सोलो रिलीज है मगर Amaran उसके रंग में भंग मिला सकती है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म Amaran अभी दो हफ्ते और बॉक्स ऑफिस पर रन करेगी और इसका नुकसान कंगुवा को उठाना पड़ सकता है।
उन्होंने ये भी कहा कि सूर्या की फिल्म हो सकता है कि क्रिटिक्स को खास पसंद न आए। अगर वर्ल्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो फिल्म लगातार अच्छा कलेक्शन कर सकती है वरना आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई घट सकती है।
कंगुवा का निर्देशन शिवा ने किया है जिसमें सूर्या टाइटल रोल में हैं। वहीं बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में हैं। फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम किरदार में हैं।
फिल्म की रिलीज से पहले, तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कंगुवा को अतिरिक्त शो की सौगात भी दी है। सरकार ने फैंटसी एक्शन फिल्म को सुबह 9 बजे एक स्पेशल शो और रात 2 बजे खत्म होने वाले पांचवें शो की अनुमति दी है।
शिवा को वीरम (2014), वेदालम (2015), विवेगम (2017) और विश्वसम (2019) जैसी फिल्मों में “थाला” अजीत के साथ उनके सफल सहयोग के लिए जाना जाता है।
आपको याद दिला दें, फिल्म के एडिटर निषाद यूसुफ का 30 अक्टूबर को दुखद निधन हो गया था। यहां क्लिक करके पढ़ें कंगुवा का मूवी रिव्यू।
