ऑस्कर 2023 इस बार भारत के लिए काफी खास रहा है। जहां एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता है और द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर प्रेजेंटर रहीं। दीपिका पादुकोण की काफी तारीफ की गई।
कंगना रनौत तक दीपिका पादुकोण की मुरीद हो गईं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तारीफ की थी। इससे पहले कंगना कई बार दीपिका पर निशाना साध चुकी हैं और उनके डिप्रेशन पर भी कमेंट किया था। अब जब कंगना ने दीपिका की तारीफ की तो लोगों ने कंगना ने कंगना को जमकर ट्रोल किया था। अब एक्ट्रेस ने इस पर अपनी सफाई दी है।
कंगना रनौत ने दी सफाई
कंगना रनौत ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जो लोग इस बात पर चौंकने और हैरान होने का नाटक कर रहे हैं कि मैंने दीपिका पादुकोण की तारीफ की, तो उनको में बता दूं ज्यादा सोचिए मत। मैं बहुत ही साधारण इंसान हूं, जो कृष्ण और धर्म को मानती हूं। वो यह कहते हैं कि जो काबिल नहीं है,उसे क्रे़डिट देना पाप है। लेकिन जो काबिल है और डिजर्व करता है। उसे क्रेडिट न देना उससे भी बड़ा पाप है। बॉलीवुड वाले शायद इसमें फेल हो गए हों। लेकिन मैं नहीं हुई।’
एक्ट्रेस ने दीपिका की तारीफ करते हुए क्या लिखा था
कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए लिखा था कि ‘दीपिका पादुकोण कितनी सुंदर लग रही हैं। पूरे देश को एक साथ लिए, उसकी छवि, प्रतिष्ठा को अपने नाजुक कंधों पर लिए उस मंच पर इतनी शालीनता के साथ खड़े होना और आत्मविश्वास के साथ बोलना आसान नहीं है। दीपिका इस बात की साक्ष्य हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।’
कंगना और दीपिका का वर्कफ्रंट
वहीं कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही ‘तेजस’, ‘टिकू वेड्स शेरू’, ‘इमरजेंसी’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी। ‘इमरजेंसी’ में एक्ट्रेस इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।
अगर दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आई थीं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब वह ‘फाइटर’ और प्रोजेक्ट के में नजर आएंगी।