Kangana Ranaut on Crackers Ban: दिवाली पर पटाखा बैन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्वीट सामने आया है। कंगना ने दिवाली पर पटाखे बैन के साथ ईद पर जानवरों पर क्रूरता को बंद करने की भी मांग की है।

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’चलिए पटाखा मुक्त दिवाली बनाते हैं, क्रिसमस पर पेड़ नहीं काटते हैं और ईद को जानवरों पर क्रूरता से मुक्त करते हैं…क्या सभी जागरुक उदारवादी मुझसे सहमत हैं? अगर नहीं तो यह देखना आसान है कि आप क्या चाहते हैं लेकिन यह साफ नहीं है कि आप क्यों और कैसे चाहते हैं। अपने आप से पूछिए आपकी अंधेरी इच्छाओं के पीछे क्या कारण हैं..’

कंगना के इस ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। नसर नाम के एक यूजर ने कहा है,’मैडम,भारतीय राजनीति की नश पकड़ ली है आपने, बहुत आगे जाओगी, राजनीति में अभी आप जैसे लोगो का बोलबाला है (भारतीय सरकार आपकी है ,अपील कीजिए ईद में ही क्यों हमेशा के लिए जानवरो की हत्या बंद कर दें) करना है नहीं, लेकिन घटिया राजनीति करनी है। अमित चतुर्वेदी नाम के यूजर ने लिखा है,’समय आ गया है वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाए जाएं। साल के एक दिन दीवाली पर रोक लगाना/भड़ास निकालना, बौखलाहट के सिवा और कुछ नही है।

राहुल सैनी नाम के एक यूजर ने लिखा है,’मामला पटाखे बैन करने का नहीं है, बात है हिन्दू त्योहारों को बैन करने की। लिबरल्स का चरणबद्ध एजेंड़ा बहुसंख्यकों के खिलाफ है। जब आपको पटाखा फोड़ता बच्चा अपराधी और बम फोड़ता आतंकवादी भटका हुआ नौजवान लगने लगे, तो समझिये आप बुद्धिजीवी हो गए हैं।’ एक यूजर ने लिखा है,’भारत एक ऐसा देश है, जहाँ ‘पटाखा’ फोड़ने वालो का धर्म पता है.. लेकिन ‘बम’ फोड़ने वालो का धर्म आज भी रहस्य है..’

रमेश पटवाल नाम के यूजर ने लिखा है,’यह दुखद है कि एक महिला जो अपने को क्रांतिकारी समझ रही है देश और दुनिया में प्यार बांटने के बजाय नफरत फैलाने का काम कर रही है। हो सकता है उसे अपनी लोकप्रियता पर कहीं कमी तो नहीं दिखाई देती है जो सुर्ख़ियों में रहने के लिए लगातार इस तरह पूरी दुनिया में जहर घोलने का काम कर रही है।’