ट्विटर पर वापस आने के बाद कंगना रनौत एक बार फिर बेबाकी से अपनी बात रख रही हैं। इस वक्त वह पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है। पहले स्विगी इंस्टामार्ट में का एक विज्ञापन शेयर करते हुए दिलजीत पर तंज कसा था, अब वह कह रही है कि दिलजीत उन्हें धमकियां देते थे और अब दुबक कर बैठ गए हैं।

कंगना रनौत ने ट्विटर पर लिखा,”पहले तो ये दिलजीत दोसांझ बड़ी धमकियां देता था, इसके खालिस्तानी सपोर्ट्स ने ट्रेंड किया था कि कंगना को…..अब कहां चुप बैठे हैं सब? किस के दम पर उछल रहे थे और अब किसके डर से दुबक गए हैं। कृप्या बताइये।”

आपको बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को लेकर जो ट्वीट किया था, उसमें लिखा था,”वो सभी जो खालिस्तानियों का सपोर्ट कर रहे हैं। अगला नंबर तुम्हारा ही है। पोल्स आ चुकी है। ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था। देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी। इसके साथ उन्होंने हथकड़ी और पुलिस का जीआईएफ भी लगाया हुआ था।”

यूजर्स की प्रतिक्रिया
शिवम ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा,”अब मैडम जी की नई पिच्चर आ रही है तो दिलजीत दोसांझ को ट्रोल करेंगी। खालिस्तान को लेकर ताकि वो इन्हें गाली दे और ये इंदिरा जी की बायोपिक में उसका फायदा उठाये कि सरदार आज भी इंदिरा जी ले कर चिढ़ते हैं। लेकिन आप मुनव्वर मियां को लेकर सवाल मत पूछो क्योंकि काम तो अलग है।” सुखरीत नाम के यूजर ने लिखा,”तुम्हें दिलजीत में इतनी दिसचस्पी क्यों है?”

दिलजीत को क्यों खालिस्तानी बता रहीं कंगना रनौत?
दरअसल साल 2020 में लुधियाना कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि दिलजीत पर खलिस्तानियों का समर्थन करते हैं। इसपर दोसांझ ने कहा था कि वह एक इंडियन टैक्सपेयर हैं, जो हमेशा जरूरत के समय देश और पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेंगे।