बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि कोविड पॉजिटिव होने के लगभग 8 दिनों बाद उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा है कि जब कोविड संक्रमित होने की खबर देते हुए उन्होंने कोविड को एक छोटा वायरस कहा था तब बहुत लोगों ने उनकी आलोचना की थी और इसी कारण वो कोविड से लड़ने की अपनी जर्नी शेयर नहीं करना चाहती थीं। कंगना का कहना है कि ऐसा लगता है देश में बोलने की आजादी नहीं है।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं कोविड की कोई एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन वायरस से लड़ने की अपनी जर्नी शेयर कर रही हूं, उम्मीद है काम आएगी।’ कंगना रनौत वीडियो में कह रही हैं, ‘आज मेरी रिपोर्ट आई है कोरोना की, जो कि नेगेटिव है। 7- 8 दिनों में मैंने वायरस को हरा दिया है। पिछली बार जब मैंने ये कहा था कि इस छोटे से वायरस को खत्म करते हैं तो कुछ लोग मेरी इस बात से आहत हो गए थे।’
कंगना ने आगे कहा, ‘अभी मेरी कोई इच्छा नहीं थी कि मैं कुछ कहूं क्योंकि ऐसा लगता है जैसे अभिव्यक्ति की कोई आजादी ही नहीं है यहां पर। एक नेगेटिव लोगों का समूह हमेशा हावी रहता है, पॉजिटिव लोगों पर। फिर मेरी बहन ने कहा कि कुछ लोग हैं, उनका बस चले तो आपके सांस लेने से भी उनको दिक्कत हो जाए।’
कंगना ने अपने फैंस से अपनी कोविड रिकवरी जर्नी बताते हुए कहा कि सबसे पहली बात – डरना नहीं है क्योंकि जब डर हो जाता है तब हमारे दिमाग में हमारा दुश्मन और बड़ा हो जाता है। कंगना ने कहा कि इससे लड़ने के लिए लोगों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तरीके से तैयार होना पड़ेगा।
View this post on Instagram
कंगना के इस पोस्ट पर यूजर्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं। चितरंजन नाम से एक यूजर ने कंगना से पूछा, ‘आपने इस वायरस की छोटा वायरस कहा ही क्यों? विश्वभर में कितने लोग इससे मर रहे हैं ये आपको दिखाई नहीं देता?’
लकी अली नाम से एक यूजर ने कंगना को जवाब दिया, ‘एक वक्त था जब आपके साथ बॉलीवुड का हर एक्टर काम करना चाहता था, आपकी प्रशंसा करता था लेकिन..अब आपके साथ कोई काम नहीं करना चाहता। आपकी विचारधारा, आपकी राजनीति ने आपका करियर बर्बाद कर दिया। जल्दी ठीक हो जाइए। मैं आपका फैन था लेकिन अब नहीं हूं।’
कई यूजर्स मांग कर रहे हैं कि कंगना का इंस्टाग्राम अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए। आबिदा नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘आशा करती हूं कि आपका अकाउंट यहां से भी सस्पेंड हो जाए।’ आपको बता दें कि हेट स्पीच के कारण कुछ दिनों पहले कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था।