बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आखिरी बार फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) रिलीज हुई थी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने लिपलॉक कर खूब सुर्खियां बटोरी थी और मूवी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर चर्चा में हैं। इसे इस साल दशहरा के मौके पर रिलीज किया जाना है। इसे लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है। लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस मुसीबत में फंसती दिखाई दे रही हैं।
दरअसल, बीजेपी नेता राजनेता मयंक मधुर ने एक्ट्रेस के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मयंक का आरोप है कि उन्हें फिल्म में रोल देने के लिए कहा गया था। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। एक इंटरव्यू में वो बताते हैं कि ‘कंगना के लिए शिवराज सिंह चौहान, हेमंत बिस्वा और राजनाथ सिंह के साथ उन्होंने मीटिंग अरेंज कराया था। वो राजनाथ सिंह के साथ केवल 10 मिनट की मुलाकात चाहती थीं लेकिन बीजेपी नेता ने दो घंटे के लिए मीटिंग अरेज करवाया। उन्हें फिल्म में एक रोल मिलना था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।’ मयंक ने ये भी कहा कि ‘फिल्म के लिए उनकी फीस का भी भुगतान नहीं किया गया है।’ मयंक और एक्ट्रेस के बीच लंबे समय से दोस्ताना संबंध हैं।
मयंक मधुर ने इंटरव्यू में बताया कि वो मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्लानिंग कर रहे हैं और ये कंगना ही थीं, जिन्होंने इस मामले में उन्हें शामिल किया। वहीं, कथित तौर पर एक्ट्रेस की बहन रंगोली इस मामले को देख रही हैं।
आपको बता दें कि ‘तेजस’ का डायरेक्शन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है। इसमें कंगना ने वायु सेना अधिकारी तेजस गिल की भूमिका प्ले की है। इसकी कहानी एक पायलट और देश की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी।