बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इसी साल 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी रचाई। इनका वेडिंग फंक्शन काफी भव्य रहा था, जिसमें देश-विदेश के बड़े बिजनेस मैन के साथ लगभग पूरा बॉलीवुड इनवाइट किया गया था। सेलेब्स का खूब जमावड़ा लगा था। काफी चर्चे भी हुए थे। शाहुरुख, सलमान खान समेत कई बड़े स्टार्स ने अनंत की वेडिंग में शिरकत की थी। ऐसे कंगना रनौत इस वेडिंग फंक्शन में पहुंची थीं। ऐसे में अब एक महीने के बाद ही एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फंक्शन ना अटेंड कर पाने के पीछे की वजह के बारे में बताया है। उनका कहना है कि वो अक्सर ऐसी और फिल्मी शादियों में जाना अवॉइड ही करती हैं।

दरअसल, कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच वो हाल ही में सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने काफी कुछ बातें की। इसी बीच उन्होंने अनंत अंबानी की शादी अटेंड ना करने को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्हें खुद अनंत ने फोन करके इनवाइट किया था। लेकिन, उस बीच उनके घर में भी फंक्शन था।

कंगना रनौत ने अनंत अंबानी की शादी में ना जाने को लेकर कहा कि अनंत बेहद ही प्यारे लड़के हैं। उन्होंने एक्ट्रेस को फोन करके वेडिंग फंक्शन के लिए इनवाइट किया था। इस पर एक्ट्रेस ने उन्हें जवाब दिया था कि उनके खुद के घर में शादी है। वो बताती हैं कि वो दिन काफी शुभ था। उनके छोटे भाई की भी शादी थी। अंत में एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया कि वैसे भी फिल्मी शादियों में जाने से बचती हैं।

कंगना ने नहीं अटेंड किया अनंत अंबानी की शादी का कोई फंक्शन

आपको बता दें कि अनंत और राधिका की वेडिंग से पहले कई फंक्शन रखे गए थे, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे। लेकिन, किसी भी प्री-वेडिंग फंक्शन में कंगना नहीं पहुंची थीं। अनंत-राधिका का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में होस्ट किया गया था, जिसमें गांव वालों को खाना खिलाया गया था। इसके बाद 29 मई-2 जून तक दूसरा प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी रखी थी। फिर ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश के बाद अनंत-राधिका ने 12 जुलाई को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग कर ली थी। ये तीन दिनों तक चला था।