बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर लगातार बयान दे रही हैं। कंगना कई दिनों से इस फिल्म और फिल्म की कास्टिंग को लेकर टिप्पणी कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई को लेकर हमला बोला है।

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धाकड़ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि इसने बॉक्स ऑफिस के सभी प्रकार के रिकॉर्ड तोड़ दिए।अपनी बहन के इस पोस्ट को लेकर कंगना ने भी एक स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, यह मेरी और उनकी लड़ाई नहीं है। ये आशा है कि कोई सिस्टम नहीं, कोई रैकेट, कोई माफिया, कोई पेड पीआर सच्चे टैलेंट और काम को हरा नहीं सकता।

कंगना की पोस्ट के बाद रंगोली ने अगली पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने लिखा, कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों का सामना करने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है।

कंगना ने इसके बाद पोस्ट करते हुए गंगूबाई काठियावाड़ी पर तंज कसा। कंगना ने लिखा, “मूवी माफिया गणित… 75 करोड़ की फिल्म तीन दिनों में 43 करोड़ कर लेती है और वे इसे अल्ट्रा डिजास्टर कहते हैं। 160 करोड़ की फिल्म 35 करोड़ करती है और यह सुपरहिट कहलाती है।”

आपको बता दें कि कंगना लगातार आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की आलोचना कर चुकी हैं। कंगना ने यहां तक कह दिया कि फिल्म में लगाए गए 200 करोड़ रुपये ‘गलत कास्टिंग’ के कारण ‘राख’ में बदल जाएंगे। हालांकि शुरुआत में आलिया ने उनके किसी भी वार का जवाब नहीं दिया। लेकिन हाल ही में उन्होंने भगवद गीता का हवाला देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी।

आलिया ने फिल्म कोलकाता में हो रहे एक प्रेस इवेंट के दौरान कहा था, ”गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म में अकर्मण्यता। मैं यही कहूंगी।”