बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मनाली में परिवार संग क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही हैं। बीते दिन बहन रंगोली चंदेल ने कंगना के साथ ट्विटर पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों में कंगना और रंगोली दोनों अपने हाथों में शैंपेन पकड़े हुए क्रिसमस ट्री के बगल में मजेदार पोज देते हुए नजर आ रही हैं। फोटो में कंगना का छोटा भतीजा पृथ्वी अपनी माँ और मासी को देख रहा है।
रंगोली ने फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है कि मेरी आत्मा (कंगना रनौत) के साथ पुनर्मिलन होने की खुशी और छोटे को विश्वास नहीं हो सकता है कि मम्मा भी एक बच्ची हो सकती हैं। रंगोली द्वारा शेयर की गई तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद क्रिसमस मनाने और छोटे बच्चे के सामने शैंपेन पीने के चलते दोनों बहनों को यूजर्स ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि छोटे बच्चे को विश्वास नहीं हो रहा होगा कि दोनों बहनें शराबी हैं। एक छोटे से मासूम बच्चे के सामने बहुत बुरा बर्ताव। जो काफी शर्मनाक है। दूसरे यूजर ने लिखा देशद्रोही दीदी !!! क्रिसमस एक हिंदू त्यौहार नहीं है और वो भी एक बच्चे की मौजूदगी में शराब पीना … आधुनिक मां दारुबाज निकली।
So happy to be reunited with my soulmate and the little one can’t believe even mumma can be a kid pic.twitter.com/DEPtRjECgi
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 25, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपने बच्चों को क्रिसमस ट्री दिखाएंगे और अन्य बच्चों से उम्मीद करेंगे कि वो हिंदुत्व को बचा लें। इस देश को बचाए संस्कारों को बचाएं सिर्फ मूवी प्रमोशन में ही हिन्दुवादी होने की याद आती है।
मालूम हो कि कंगना अपनी फिल्म ‘पंगा’ को लेकर सर्खियों में हैं। कल ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और अपने रिलीज के साथ ही इसने यूट्यूब पर धूम मचा दी। ट्रेलर को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक इसे 47 मिलियन यानी 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पंगा’ में कंगना रनौत कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगी जो शादी करके घर गृहस्थी में रम जाती है लेकिन बाद में माहौल कुछ ऐसा बनता है कि कंगना फिर खेल में वापसी की तैयारी करती हैं और मैदान में वापस लौटती हैं।