Kangana Ranaut, Tapsee Pannu: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli) ने हाल ही में कुछ ट्वीट किए हैं जो कि तापसी पन्नू (Tapasee Pannu) के लिए हैं। जी हां, रंगोली और तापसी के बीच की कैटफाइट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। इस बीच लगातार एक दूसरे को पलटवार करने का सिलसिला जारी है। हाल में रंगोली ने जो ट्वीट किया है उसमें वह तापसी से पूछ रही हैं कि ‘तूने ऐसा क्या किया है जो तुझे हम प्रेज करें।’ दरअसल, तापसी का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें उन्होंने कंगना के लिए कहा था कि ‘एक फीमेल आर्टिस्ट होने के नाते भी उन्होंने Mission Mangal की फीमेल एक्ट्रेसेस को सपोर्ट नहीं किया।’
ऐसे में तापसी के इस सवाल का जवाब कंगना की बहन ने ट्विटर पर दिया है। कंगना ने अपने ट्वीट में तापसी के लिए लिखा- ‘कौन सी तारीफ? एक बेहतरीन आर्टिस्ट के लिए बुरे कमेंट्स करना काफी नहीं है क्या? वहां तुमने ऐसा क्या किया है जो तुम्हें क्रेडिट दिया जाए। तुम बच्ची नहीं हो कंगना की जितनी 32 साल की ही हो। तुमने आखिर पाया क्या है अब तक क्या अचीव किया है? क्यों तारीफ करें तुम्हारी। ‘
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1161938228741472256
कंगना की बहन यहीं नहीं रुकीं, वह आगे अपने पोस्ट में लिखती हैं- ‘ये मैडम हर दिन कंगना पर अटैक कर रही हैं। अरे भाई तूने किया क्या है? कि तुझे प्रेज करें। दो मिनट का रोल है अक्षय कुमार और विद्या बालन की लीडिंग फिल्म में। या फिर बिग बी की फिल्म में सेम एक्सप्रेशन हैं हर फिल्म की तरह।’
कंगना की बहन ने एक के बाद एक पोस्ट किए ट्वीट्स में आगे लिखा- ‘मीडिया को जाकर मत कहो, मुझसे बात करो, यहां जवाब दो मुझे। यहां रिस्पॉन्ड करो.. सबके सामने शर्माओ मत।’
बता दें, मिड डे के इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा था- ”कंगना रनौत हमेशा कहते सुनी जाती हैं कि कैसे एक महिला को दूसरी महिला का सपोर्ट करना चाहिए। लेकिन मैंने अपनी फिल्मों के लिए कंगना से अपनी तारीफ कभी नहीं सुनी। फिल्म मिशन मंगल में 5 फीमेल एक्ट्रेसेस हैं। क्या उन्होंने एक बार भी हमारे बारे में कुछ कहा? मैं उनकी जूनियर हूं उनकी तरह ज्यादा फिल्में अभी मेरे हिस्से नहीं आईं। लेकिन जितनी भी की हैं अच्छी हैं क्या उन्होंने कभी मेरी तारीफ की?’
