अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड “2026 इज द न्यू 2016” के जरिए अपनी जिदगी के सबसे तूफानी दौर को एक बार फिर याद किया है। शनिवार को उन्होंने 2016 की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उस साल को करियर के लिहाज से ऊंचाइयों वाला, लेकिन निजी तौर पर बेहद तकलीफदेह बताया। कंगना ने बिना किसी का नाम लिए उस कानूनी नोटिस का जिक्र किया, जिसने साल 2016 में उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया था।

उनके मुताबिक, उस एक घटना के बाद न सिर्फ उन्हें कई कानूनी मामलों का सामना करना पड़ा, बल्कि इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट गई और मीडिया ट्रायल ने उनकी निजी जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया। पोस्ट की गई तस्वीरों में कंगना शॉर्ट हेयर लुक में आत्मविश्वास से भरपूर नजर आईं।

इनमें फिल्म ‘रंगून’ के दौरान शाहिद कपूर के साथ एक तस्वीर, वहीं एक उद्घाटन समारोह की फोटो भी शामिल थी, जिसमें कंगना, अर्जुन कपूर के साथ दिखीं। इन यादों के साथ कंगना ने भावुक अंदाज़ में बताया कि कैसे उस दौर में सफलता भी उनके लिए बोझ बन गई थी।

यह भी पढ़ें: ‘जिन्होंने मेरा घर गिराया…’, उद्धव ठाकरे के BMC चुनाव में हारने पर कंगना रनौत का रिएक्शन

कंगना ने लिखा, “‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद वह करियर के शिखर पर थीं, लेकिन 2016 की शुरुआत में आए एक विवाद ने सब कुछ उलट-पुलट कर दिया। उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें लगा जैसे पूरी ज़िंदगी एक अंतहीन संघर्ष में बदल गई हो। हालांकि, आज पीछे मुड़कर देखने पर उन्हें एहसास होता है कि वक्त के साथ हर जख्म भर जाता है और वो विवाद, जो कभी बहुत बड़ा लगता था, अब बेमानी हो चुका है।”

यह भी पढ़ें: ‘खूब कंबल कुटाई करो’, कंगना रनौत ने आदित्य धर की पीएम मोदी से की तुलना: मज़ा आ गया

कंगना ने यह भी कहा कि अगर उन्हें तब पता होता कि 2026 में वह खुलकर हंस पाएंगी, सुकून की जिंदगी जी पाएंगी और उस दौर की बातें किसी के लिए मायने नहीं रखेंगी, तो शायद वह खुद पर इतना बोझ नहीं डालतीं। उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह खुश हैं कि अब 2016 नहीं, बल्कि 2026 है।

काम के मोर्चे पर कंगना के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह ‘भारत भाग्य विधाता’ में नज़र आएंगी, वहीं चर्चित फिल्मों के सीक्वल ‘क्वीन 2’ और ‘तनु वेड्स मनु 3’ की भी तैयारी चल रही है। इसके अलावा 2026 में रिलीज़ होने वाली ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा’ में भी वह अहम भूमिका निभाएंगी।