बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा और विवादों में बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट किया है जिसमें वो पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से अपना पहला नेशनल अवॉर्ड लेते हुए दिख रहीं हैं। कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड उनकी शुरुआती फिल्म, ‘फ़ैशन’ के लिए दिया गया था। कंगना ने ट्विटर पर किए गए अपने ट्वीट में लिखा कि अवॉर्ड समारोह में पहनकर जाने के लिए उनके पास कुछ स्पेशल नहीं था इसलिए उन्होंने खुद से डिजाइन किया सूट पहना था।
कंगना रनौत ने ‘कंगना रनौत डेली’ नामक हैंडल से लिए गए एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘पहला नेशनल अवॉर्ड, इससे मेरी कई खास यादें जुड़ी हुईं हैं। इस सम्मान को पाने वाली मैं सबसे कम उम्र की ऐक्ट्रेस में से एक थी। एक महिला केंद्रित फ़िल्म पर एक महिला राष्ट्रपति से पुरस्कार लेना बहुत खास रहा। मैंने अपना सूट खुद डिजाइन किया था क्योंकि मेरे पास उतने पैसे नहीं थे कि मैं अपने लिए कुछ स्पेशल खरीद पाऊं। सूट बुरा नहीं था, है न?’
कंगना ने तस्वीर में अनारकली सूट पहन रखा है और वो राष्ट्रपति से पुरस्कार लेते हुए मुस्कुरा रहीं हैं। कंगना ने 2008 में आई फिल्म, ‘फैशन’ में सोनाली गुजराल का किरदार निभाया था। फ़ैशन की दुनिया पर आधारित इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में कंगना के काम की खूब तारीफ हुई और उन्हें लोगों के बीच पहचान मिलने लगी।
First National award, Many special memories attached to this, I was one of the youngest actresses to receive the honour, also for a woman centric film from a woman President. I designed my own suit didn’t have enough money to buy something special, the suit wasn’t bad…nahin ? https://t.co/WPgaVsTjdV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 23, 2021
कंगना रनौत फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी, ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कंगना का रोल काफी जबरदस्त है और वो एक्शन करती हुईं नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म में वो एजेंट अग्नि का किरदार निभा रहीं हैं। कंगना ने हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें वो हाथ में तलवार लिए खून से लथपथ दिख रहीं थीं।
यह फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध पर आधारित है। कंगना इस फिल्म की शूट को लेकर फिलहाल मध्य प्रदेश में हैं। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता जैसे दमदार कलाकार भी नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म को रजनीश घई ने निर्देशित किया है और इसके निर्माता सोहेल मकलई हैं। फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है।