कंगना रनौत इस वक्त अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 14 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। ये फिल्म इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगी इमरजेंसी पर आधारित है और इसमें कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का ही रोल निभाया था। इस फिल्म की कहानी लिखने से लेकर डायरेक्शन तक, सब कंगना रनौत ने ही किया है। उन्होंने फिल्म का प्रमोशन भी जोर शोर से किया और तमाम इंटरव्यू दिए। एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि वो अकेली हैं, उनके साथ कोई नहीं है।

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कंगना ने दिल खोलकर बात की थी। उनसे पूछा गया था कि क्या वो अकेली पड़ गई हैं। इस पर कंगना ने कहा था, “मैं हमेशा से ही अकेली हूं, हमेशा से ही मैं अकेली हूं, मैंने ये फिल्म इसलिए नहीं बनाई कि मैं किसी तरह से किसी पार्टी के लिए बनाऊं, मैंने ये फिल्म इसलिए नहीं बनाई कि किसी समुदाय को हर्ट करके किसी को मैं फायदा कराऊं। ये मैंने इसलिए नहीं बनाई कि किसी को नीचा दिखाकर मैं राजनीति में पोजिशन बना लूं। तो शुरुआत से मैं अकेली ही तो हूं। जब मेरे साथ कोई है ही नहीं तो मैं अकेली ही तो हूं।”

कंगना ने आगे कहा, “ये फिल्म मैंने इसलिए नहीं बनाई है और बेहद ही ईमानदार बनाई है। तो ऐसे लोग अकेले ही रह जाते हैं।” कंगना का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

बता दें कि कंगना रनौत ने भले ही बतौर एक्टर अपना करियर शुरू किया था, लेकिन वो एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राजनेता बनने के बाद कंगना रनौत की मालकिन बन गई हैं। कंगना रनौत ने पहाड़ों में अपना नया कैफे खोला है, जिसकी ओपनिंग 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर होने वाली है। कंगना के कैफे का नाम है The Mountain Story और ये हिमालय की पहाड़ियों पर बसा है। बर्फ की सफेद चादर से ढका उनका ये कैफे काफी खूबसूरत है, जिसमें पहाड़ों का ट्रेडिशन भी देखने को मिल रहा है।