कंगना रनौत हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। कंगना को पंगा क्वीन भी कहा जाता है। उनका किसी न किसी स्टार से या फिर डायरेक्टर से पंगा हो ही जाता है।
पिछले दिनों कंगना ने करण जौहर के बारे में जमकर खरी-खोटी सुनाई थीं। इसके अलावा कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वह कई मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं।
इसी के साथ वह अक्सर अपने फैंस से भी बातें शेयर करती हैं। हाल ही में उनके एक फैन ने फॉलोअर्स खरीदने के बात कही। फैंस की इस बात पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, कहा है कि वह नहीं चाहती कि उनके फैंस के साथ हो रही बातों को कई लोग पढ़ें।
कंगना रनौत को मिली फॉलोअर्स खरीदने की सलाह
एक फैन ने कंगना को फॉलोअर्स खरीदने की सलाह देते हुए ट्विटर पर उनके ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की पिक्चर के साथ पोस्ट किया कि ‘सच में कंगना आप टॉप एक्ट्रेस हैं, आपको भी दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह फेक फॉलोअर्स खरीदने चाहिए, जिनकी आप उनसे बेहतर हकदार हैं।’ इस पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘नहीं, नहीं, मैं नहीं चाहती कि बहुत सारे लोग मेरे फैंस के साथ मेरी पर्सनल कम्यूनिकेशन को देखें, जो केवल हकदार हैं वो कम भी हो जाएं तो अच्छा है… भगवान कृष्ण ने कहा है कि कोई भी मूल्यवान वस्तु आपको तब तक नहीं चढ़ानी चाहिए, जब तक कि मांगा न जाए … इस तरह के काम के बुरे परिणाम होते हैं।’
एक्ट्रेस की हो रही तारीफ
कंगना रनौत के इस ट्वीट की काफी तारीफ हो रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘बिल्कुल सही और नकली फॉलोअर्स की क्या जरूरत है। वो बाहरी दुनिया की असली शख्सियत हैं, और अंदर से भी बेहद प्यारी।’ रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यही आपको दूसरों से अलग बनाता है। यही कारण है कि हम आपकी तारीफ करते हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आपको किसी भी फेक चीज की जरूरत नहीं है।’
कंगना रनौत अपकमिंग फिल्में
कंगना रनौत के पास आने वाले समय में कई बड़ी फिल्में हैं, जिनमें ‘तेजस’ और ‘इमरजेंसी’ का नाम शामिल है। फिल्म ‘तेजस’ में कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत भारत की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देने वाली हैं।