Kangana Ranaut On Mystry Man And Dating Rumours: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने किसी बयान नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही उनकी मिस्ट्री मैन संग फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिसके बाद उनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे। ऐसे में अब कंगना की ओर से इस मामले पर चुप्पी तोड़ी गई है। उन्होंने डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन दिया है। चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा?

दरअसल, मिस्ट्री मैन के साथ फोटो वायरल होने के बाद इस पर कंगना रनौत ने अपना एक स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत से लोगों के मैसेज और कॉल आ रहे हैं और उनसे उस मिस्ट्री मैन के बारे में सवाल कर रहे हैं। एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि वो अक्सर इस शख्स के साथ सैलून के बाहर स्पॉट होती हैं। अपने रिश्ते को लेकर उनका कहना है कि सड़क पर चल रहे लड़का और लड़की के बीच सेक्सुअल रिश्तों के अलावा भी कई तरह के रिश्ते हो सकते हैं। वो कमाल का हेयर स्टाइलिस्ट या फिर क्लाइंट हो सकता है। वो साथ में काम करने वाला सहयोगी हो सकता है या फिर उनके बीच भाई-बहन और दोस्ती का रिश्ता भी हो सकता है। हो सकता हो कि सालों तक साथ काम करने के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए हों।

इसके साथ ही कंगना रनौत ने अपने स्टेटमेंट में मिस्ट्री मैन के बारे में खुलासा किया है कि वो उनके हेयर स्टाइलिस्ट हैं। एक्ट्रेस की ओर से डेटिंग की खबरों पर भी विराम लगा दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले कंगना का नाम कई एक्टर्स से जुड़ चुका है। इसमें ऋतिक रोशन के साथ उनका रिश्ता जगजाहिर है। इस लिस्ट में अजय देवगन, विदेशी डॉक्टर और सूरज पंचोली तक के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। हालांकि, कंगना को अभी तक सच्चा प्यार नहीं मिला है और ना ही एक्ट्रेस की ओर से इसे लेकर कोई खुलासा किया गया है।

(Photo credit- Kangana ranaut/Insta)

वायरल फोटो में हाथ पकड़े आई थीं नजर

मालूम हो कि कंगना रनौत को वायरल फोटो में मिस्ट्री मैन संग मुंबई में सैलून के बाहर स्पॉट किया गया था। इस तस्वीर में एक्ट्रेस मिस्ट्री मैन का हाथ थामे हुए नजर आई थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करके पूछने लगे थे कि आखिर उनसे उनका क्या रिश्ता है? साथ ही कइयों ने तो उनके लिए लिखा था कि उन्हें लाइफ पार्टनर मिल गया है। लेकिन अब डेटिंग की खबरों पर विराम लग गया है।

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। मूवी की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘तेजस’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप मगर ओटीटी पर हिट रही। ओटीटी पर मूवी को काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा वो साउथ फिल्म ‘चंद्रमुखी’ में भी दिखी थीं। उनकी ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।