कंगना रनौत अपने कमाल की एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। सिलवर स्क्रीन पर कंगना का चुलबुला अंदाज दर्शकों को खूब भाता है। वहीं ट्विटर पर अपने तीखे तेवरों से एक्ट्रेस सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में कंगना एक बार लेजेंड एक्टर इरफान खान के साथ काम करने की बड़ी इच्छुक थीं। इस बारे में खुद कंगना ने रिवील किया था।
अकसर खुद में ही मस्त रहने वालीं कंगना रनौत ने एक बार सामने से इरफान खान को फिल्म में साथ काम करने को लेकर अप्रोच किया था लेकिन तब कुछ ऐसा हुआ जिससे कि इरफान खान से साफ कंगना को ना कह दिया था। कंगना ने बताया था कि जब उन्होंने इरफान से कहा था कि वह उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं ऐसे में एक्टर का रिएक्शन क्या था।
इरफान खान के उस रिएक्शन पर कंगना बेहद खुश हो गई थीं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक- कंगना ने उस घटना का जिक्र किया जब वह इरफान से मिली थीं। फिल्म तनु वेड्स मनू की रिलीज के बाद की ये बात है जब इरफान खान की उनसे मुलाकात हुई।
इस दौरान कंगना ने बताया था कि ‘मैंने उनसे कहा कि हमें साथ में काम शुरू करना चाहिए। तो उन्होंने कहा- हां, लेकिन एक म्यान में दो तलवारें कैसे रहेंगी?’ कंगना बताती हैं कि इरफान खान के उस स्टेटमेंट को उन्होंने कॉम्पिलिमेंट की तरह लिया। कंगना ने कहा था कि वह इरफान के साथ दिल से काम करना चाहती थीं।
कंगना ने कहा था- ‘मुझे लगा था कि वह कॉम्पिलमेंट है, मैं इरफान खान सर जैसे शख्स के साथ काम करना बहुत पसंद करूंगी। जो कि एक टफ कॉम्पिटीशन दे सके।’
कंगना ने आगे कहा- मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि वह ऐसा सोचते है कि मैं उनका बहुत बड़ा कॉम्पिटीशन हूं। ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। उनके इस कॉम्पिलिमेंट से मैं बहुत ज्यादा खुश हो गई थी।’

