बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। फिर वो चाहे बॉलीवुड हो या फिर राजनीति से जुड़ा कोई अहम मुद्दा एक्ट्रेस हर मामले में बेबाकी से बोलना जानती हैं।
अब हाल ही में अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। इस बीच अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस पर अपना रिएक्शन शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर्स को धन्यवाद देते हुए खुद को बैटमैन बताया है।
अनुराग कश्यप ने क्या कहा था
दरअसल फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में हंसल मेहता के साथ बातचीत करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें अनुराग कश्यप कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “कंगना बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपने काम के प्रति ईमानदार है, उसके साथ अन्य समस्याएं भी होती हैं। हालांकि जब उनकी प्रतिभा की बात आती है, तो कोई भी उनसे यह नहीं छीन सकता। उनके अंदर जो कुछ है, उसे कोई उनसे छीन नहीं सकता। वहीं हंसल मेहता ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि कंगना मतलब कमाल है। बॉलीवुड में शायद कोई एक्ट्रेसेज आई हो, जैसे कंगना है। जो उन्होंने काम किया वो बहुत अच्छा किया। सिमरन में मतलब। वो फिल्म भले ही थोड़ी वीक थी लेकिन कंगना की एक्टिंग को कहीं आप कम नहीं आंक सकते।”
कंगना ने कही यह बात
कंगना रनौत ने अपनी तारीफ सुनने के बाद दोनों फिल्ममेकर्स के वीडियोज को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि “ये बात पर सब सहमत होते हैं लेफ्ट राइट दोनों विंग।1- एक तो मैं बहुत बद्तमीज हूं। 2-हिंसक और अतिवादी भी हूं, मुझे हिंसा पसंद है और हिंसा को भी मैं पसंद हूं.। 3-थोड़ी बिगाड़ी हूं और बहुत जिद्दी हूं। 4- भयंकर वाली टैलेंटेड, मतलब G.O.A.T टाइप। इसको कहते हैं बैटमैन..वही हूं मैं।”
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ‘तेजस’ है, जो 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का टीजर अक्टूबर के शुरुआती दिनों में दिखाया जाएगा। इसके अलावा वह ‘इमरजेंसी’ में भी लीड रोल में दिखेंगी। इसका फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है।